Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 10:49 AM
दिल्ली की न्यू ईयर ईव पर शराब की बिक्री का आंकड़ा इस बार पिछले साल से थोड़ा पीछे रह गया। 31 दिसंबर 2024 को शराब की बिक्री में करीब 1 लाख बोतलों की कमी देखी गई। एक्साइज डिपार्टमेंट का मानना है कि इस गिरावट की वजह मंगलवार का दिन हो सकता है क्योंकि...
नेशनल डेस्क। दिल्ली की न्यू ईयर ईव पर शराब की बिक्री का आंकड़ा इस बार पिछले साल से थोड़ा पीछे रह गया। 31 दिसंबर 2024 को शराब की बिक्री में करीब 1 लाख बोतलों की कमी देखी गई। एक्साइज डिपार्टमेंट का मानना है कि इस गिरावट की वजह मंगलवार का दिन हो सकता है क्योंकि आमतौर पर मंगलवार को शराब की खपत कम रहती है।
1 लाख कम बिकीं बोतलें
रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में 31 दिसंबर को 24 लाख शराब की बोतलें बिकी थीं जबकि इस बार यह संख्या 23 लाख रही। सोशल मीडिया पर पहले से ही यह चर्चा थी कि मंगलवार होने की वजह से लोग शराब का सेवन कम करेंगे और वैसा ही हुआ।
रेवेन्यू में बढ़ोतरी
हालांकि शराब की बिक्री से होने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
: नवंबर 2024 में रेवेन्यू 706 करोड़ से बढ़कर 760 करोड़ हो गया।
: दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 620 करोड़ से बढ़कर 760 करोड़ तक पहुंचा।
शराब की दुकानें बढ़ीं
एक्साइज डिपार्टमेंट के अनुसार दिल्ली में शराब की दुकानों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले साल जहां 500 दुकानें थीं इस साल यह संख्या 700 तक पहुंच गई। आने वाले दिनों में और 90 नई दुकानें खुलने की संभावना है जो देसी शराब बेचेंगी।
ड्राई डे की सूची
अगले तीन महीनों में 6 ड्राई डे घोषित किए गए हैं:
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
- 12 फरवरी: गुरु रविदास जयंती
- 23 फरवरी: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती
- 26 फरवरी: महाशिवरात्रि
- 14 मार्च: होली
- 31 मार्च: ईद
यह भी पढ़ें: विदेशी छात्रों के लिए भारत में अब पढ़ाई हुई आसान, सरकार ने शुरू किए दो नए खास Visa
त्योहारों और ठंड ने बढ़ाई बिक्री
एक्साइज डिपार्टमेंट का कहना है कि नवंबर और दिसंबर के महीनों में त्योहारों के बाद ठंड का असर और क्रिसमस-न्यू ईयर सेलिब्रेशन ने बिक्री को बढ़ावा दिया।
बता दें कि मंगलवार की वजह से न्यू ईयर ईव पर शराब की खपत भले ही कम हुई हो लेकिन रेवेन्यू में बढ़ोतरी और नई दुकानों के खुलने से एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़े सकारात्मक रहे।