Edited By Yaspal,Updated: 14 Nov, 2024 05:22 PM
एक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि जब वह और उनके पति दिल्ली से अलीगढ़ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें प्रताड़ित किया और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की
नेशनल डेस्कः एक नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि जब वह और उनके पति दिल्ली से अलीगढ़ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें प्रताड़ित किया और उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की। अलीगढ़ में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि घटना मंगलवार रात की है। इसमें पीड़िता ने दावा किया कि जब उनके पति ने विरोध करने की कोशिश की तो आरोपियों ने दोनों की बेल्ट से पीटा। पीड़ित महिला ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अन्य यात्रियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन घबराए अन्य यात्री भी उनकी मदद के लिए आगे नहीं आए।
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी जीतू को शिकायत मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला ने दावा किया है कि जब वह और उनके पति अलीगढ़ में ट्रेन से उतर गए तो उनके परिवार के सदस्य उन्हें लेने आए थे, लेकिन उनकी मौजूदगी में भी बदमाशों ने उनके पति को पीटना जारी रखा।
महिला ने कहा कि जब वह चिल्लाने लगी तो मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी उनके पति को गोली मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अलीगढ़ में तैनात जीआरपी के जवानों ने शुरुआत में उनकी गुहार पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही परिवार के सदस्य और समाजवादी पार्टी (सपा) के कुछ वरिष्ठ नेता मौके पर पहुंच गए।
मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक ने कहा कि मंगलवार रात ट्रेन में हुई घटना ‘‘राज्य में बढ़ती अराजकता का दिखाती है''। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाली ट्रेन के डिब्बे में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जीआरपी के क्षेत्राधिकारी (इटावा क्षेत्र) उदय प्रताप सिंह ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
नामजद लोगों में से एक जीतू को घटना के कुछ घंटों बाद (मंगलवार देर शाम) रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अन्य नामजद आरोपी महेश और अज्ञात आरोपी फरार हैं और उनके पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।