Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Mar, 2025 04:02 PM

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी, तमिल एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी, तमिल एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। हालांकि, अभी तक इस मामले में दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी के अलग होने की खबरें जनवरी 2024 से ही सुनने में आ रही हैं। अब जब टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार जीत दर्ज की है, तो इस चर्चा ने फिर से तूल पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन हो गई है और वे तलाक लेने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर दिखे संकेत
अफवाहों को और बल तब मिला जब यह देखा गया कि मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि आश्रिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दोनों की साथ वाली तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स इसे क्रिकेटर्स के बीच नया ट्रेंड बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह केवल अफवाह भी हो सकती है। एक यूजर ने लिखा, "एक और बल्लेबाज तलाक ले रहा है!" वहीं, कुछ लोग इसे हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के अलग होने की खबरों से जोड़कर देख रहे हैं।
पब्लिक अपीयरेंस में नहीं दिखे साथ
बीते कुछ महीनों से दोनों को किसी भी सार्वजनिक इवेंट में एक साथ नहीं देखा गया है। इससे पहले, वे अक्सर एक-दूसरे के साथ देखे जाते थे, लेकिन अब दोनों के बीच दूरी साफ नजर आ रही है।
क्या कहता है आधिकारिक बयान?
अब तक न तो मनीष पांडे और न ही आश्रिता शेट्टी ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया दी है। जब तक वे खुद इस पर कुछ नहीं कहते, तब तक इसे महज अफवाह माना जा सकता है।
इससे पहले, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें भी खूब उड़ी थीं। हालांकि, बाद में चहल ने इस खबर को झूठा बताया था। अब मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी को लेकर ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं।