आज रात से इन एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बढ़ जाएगा टोल टैक्स, NHAI ने जारी किया बड़ा अपडेट

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Mar, 2025 01:40 PM

nhai increased toll rates by 5 percent

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में औसतन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इससे दिल्ली से मथुरा के बीच यात्रा करने वाले हल्के वाहनों को अब दोतरफा यात्रा पर 10 रुपये अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। इसमें कार, जीप और अन्य...

नेशनल डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल दरों में औसतन 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इससे दिल्ली से मथुरा के बीच यात्रा करने वाले हल्के वाहनों को अब दोतरफा यात्रा पर 10 रुपये अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा। इसमें कार, जीप और अन्य हल्के वाहन शामिल हैं। इसके साथ ही स्थानीय निवासी अब मासिक पास के लिए 10 रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे। हालांकि फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि इस टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर में टोल रेट्स अपडेट किए जाते हैं।

पलवल और कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर बढ़े टोल दरें

दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल जिले के गदपुरी टोल और कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर भी 5 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। यह बदलाव उन यात्रियों को प्रभावित करेगा जो फरीदाबाद होते हुए मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, कोकिलावन और आगरा की यात्रा करते हैं। NHAI के अनुसार इस वृद्धि से करीब 44 हजार वाहन चालक प्रभावित होंगे।

गदपुरी और कोसी कलां टोल पर बढ़ा शुल्क

NHAI के आंकड़ों के अनुसार पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से रोजाना लगभग 44 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं। इसके अलावा कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर भी टोल दरों में वृद्धि की गई है। इन बदलावों से उन क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को मासिक पास के लिए 10 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

 

यह भी पढ़ें: American Flight में महिला यात्री के बगल में बैठे शख्स ने की शर्मनाक हरकत, अटेंडेंट ने कहा- 'पुरुष तो ऐसा करते हैं...'

 

केजीपी और केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी वृद्धि

NHAI ने केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) और केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के आसपास के प्रमुख मार्ग हैं जो शहरों को बाईपास करके आवागमन को सुगम बनाते हैं। इस वृद्धि के चलते दिल्ली से आगरा तक यात्रा महंगी हो जाएगी।

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी बढ़ी दरें

एनएचएआई ने निर्माणाधीन डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी की है। इस एक्सप्रेसवे का दिल्ली के मीठापुर से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और केएमपी एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन चालकों के लिए सोहना के नजदीक किरंज गांव में टोल प्लाजा बनाया गया है। यहां पर भी 31 मार्च की रात 12:00 बजे से टोल टैक्स में 5 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

 

यह भी पढ़ें: Arun Govil ने जेल में Muskan Rastogi और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को दी रामायण...आगे से दोनों ने दिया ये रिएक्शन

 

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर भी बढ़ेगा टोल 

इसके अलावा जेवर हवाई अड्डे के लिए बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चालकों को अतिरिक्त टोल देना होगा। यह सभी बदलाव फरीदाबाद के निवासियों पर खास प्रभाव डालेंगे क्योंकि फरीदाबाद के चारों ओर टोल बूथ मौजूद हैं। फरीदाबाद के पास गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, सोहना-बल्लभगढ़, दिल्ली-आगरा हाईवे, केजीपी, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख मार्ग हैं जहां अब टोल दरों में वृद्धि हुई है।

फरीदाबाद के लिए टोल दरों में वृद्धि

फरीदाबाद में स्थित विभिन्न एक्सप्रेसवे पर टोल दरें बढ़ने से वाहन चालकों को यात्रा के खर्च में वृद्धि का सामना करना पड़ेगा। हालांकि दिल्ली तक के डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स मुक्त रहेगा।

समस्या होने पर करें शिकायत

NHAI का कहना है कि अगर वाहन चालकों को हाईवे या एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स या यात्रा में कोई समस्या हो तो वे 1033 हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!