Edited By Pardeep,Updated: 27 Apr, 2025 06:05 AM
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए।
नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई, जबकि 17 अन्य घायल हुए। हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का सहयोगी माना जाता है।
NIA की जांच प्रक्रिया
गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद, NIA की एक विशेष टीम ने पहलगाम के बैसारन घाटी में स्थित हमले के स्थल का दौरा किया। टीम ने घटनास्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच की दिशा निर्धारित की। प्रारंभिक जांच में दो स्थानीय आतंकवादियों, आदिल गुरी और आसिफ शेख, के नाम सामने आए हैं, जो हमले में शामिल हो सकते हैं।
NIA की टीम ने जीवित बचे पर्यटकों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है, जिससे हमले के तरीके और आतंकवादियों की पहचान में मदद मिल रही है। सुरक्षा बलों ने पीर पंजाल रेंज के घने जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए ड्रोन और मानव रहित विमानों (UAVs) का उपयोग किया है ।
हमले का विवरण
हमला बैसरन घाटी में हुआ, जो पहलगाम शहर से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है। यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है और केवल पैदल या घोड़े से पहुँचा जा सकता है। आतंकवादियों ने M4 कार्बाइन और AK-47 राइफलों से लैस होकर पर्यटकों पर हमला किया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकवादियों ने पीड़ितों से उनके नाम और धर्म पूछे, और कुछ को पहचान के आधार पर निशाना बनाया ।