IFS Nidhi Tewari: ये महिला होंगी पीएम मोदी की Private Secretary...जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 11:41 AM

nidhi tiwari  private secretary narendra modi

भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सरकार ने 29 मार्च को एक आदेश जारी किया। इससे पहले, तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत...

नेशनल डेस्क: भारतीय विदेश सेवा (IFS) की 2014 बैच की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में सरकार ने 29 मार्च को एक आदेश जारी किया। इससे पहले, तिवारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं।

निधि तिवारी नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में काम कर रही थीं, और इससे पहले विदेश मंत्रालय में डिसआर्मामेंट और इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुकी हैं। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को तुरंत मंजूरी दी है।

निधि तिवारी ने 2014 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल होकर कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है, और अब उनके समर्पण और अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है।

सैलरी...
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय में निजी सचिव के पद पर नियुक्त अधिकारियों का वेतन पे मैट्रिक्स स्तर 14 के तहत निर्धारित किया जाता है। इस स्तर पर कर्मचारियों को मासिक वेतन ₹1,44,200 रुपये मिलता है। इसके अतिरिक्त, महंगाई भत्ता (DA), आवास भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (TA) और अन्य भत्तों का भी प्रावधान होता है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!