निकिता का अदालत में चौंकाने वाला दावा – ‘अतुल ने मेरी मां के सामने लात-मुक्के मारे और गालियां दीं’

Edited By Radhika,Updated: 30 Dec, 2024 06:09 PM

nikita s claim   atul kicked punched and abused me in front of my mother

बैंगलोर के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जौनपुर कोर्ट का पुराना डॉक्यूमेंट सामने आया है। इस पर अतुल की पत्नी निकिता ने अपनी सफाई दी है और साथ ही पति अतुल पर कई गंभीर आरोप लगाए...

नेशनल डेस्क:  बैंगलोर के AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में जौनपुर कोर्ट का पुराना डॉक्यूमेंट सामने आया है। इस पर अतुल की पत्नी निकिता ने अपनी सफाई दी है और साथ ही पति अतुल पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।    

यह दस्तावेज निकिता बनाम अतुल केस से जुड़ा है, जिसमें निकिता ने अतुल के आरोपों का जवाब दिया है। अतुल का कहना था कि निकिता खुद ही घर छोड़ कर चली गई थी और उसने कहा था कि वह जल्द ही वापस आ जाएगी, लेकिन जब वह जौनपुर गई, तो उसकी स्थिति में बदलाव आ गया और उसने एक के बाद एक 9 केस अतुल पर लगा दिए।

PunjabKesari

इस बारे में निकिता ने सफाई देते हुए कहा था, "वो घर छोड़कर नहीं गई थी। अतुल ने ही उसे घर से बाहर निकाला था। अतुल ने मुझे दो-दो बार घर से बाहर निकाला था। मई 2021 में मुझे घर से निकाल दिया था। इसके बाद सितंबर 2021 में यह सोच कर अतुल के पास बेंगलुरु गई थी कि शायद उसे अपने गलती का एहसास हो गया हो कि उसने कुछ गलत किया है। लेकिन इस बार भी उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया था। जिस वजह से हमें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी।"

अदालत में अपनी सफाई के दौरान निकिता ने कहा था, "17 मई 2021 को अतुल ने मेरी मां के सामने मेरे साथ मारपीट की थी। इस दौरान उसने मुझे मेरी मां के सामने लात-मुक्के मारे। इसके बाद उसने मुझे और मेरी मां दोनों को घर से निकाल दिया था। उसने मुझसे मेरे सारे जेवरात, कपड़े, एफडी के जरूरी कागजात भी ले लिए थे। इस दौरान उसने मुझसे कहा था कि 10 लाख रुपये लेकर आओ, तभी तुम्हें घर में आने दूंगा, वरना मैं तुम्हे जान से मार दूंगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!