mahakumb
budget

Nirmala Sitharaman की वो बजट साड़ी जिसको तैयार करने में लगा था पूरा एक महीना

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 10:40 AM

nirmala sitharaman s budget saree which took a month to prepare

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब शनिवार को बजट भाषण देने के लिए मीडिया के सामने आईं तो उनके हाथ में बजट बही खाता के साथ-साथ उनकी साड़ी भी आकर्षण का केंद्र बन गई। यह साड़ी खास रूप से मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित थी जिसे प्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार...

नेशनल डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब शनिवार को बजट भाषण देने के लिए मीडिया के सामने आईं तो उनके हाथ में बजट बही खाता के साथ-साथ उनकी साड़ी भी आकर्षण का केंद्र बन गई। यह साड़ी खास रूप से मधुबनी पेंटिंग से सुसज्जित थी जिसे प्रसिद्ध पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कलाकार दुलारी देवी ने डिजाइन किया था और इस साड़ी को तैयार करने में पूरा एक महीना लगा था। 

 

यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: आग का गोला बना प्लेन, मलबा घरों और रेस्टोरेंट की छतों पर गिरा, देखें वीडियो

 

दुलारी देवी ने बताया कि पिछले साल नवंबर में जब सीतारमण मधुबनी आई थीं तो उन्होंने उन्हें यह साड़ी भेंट की थी। दुलारी देवी ने कहा कि जब यह साड़ी उन्हें भेंट की गई थी तो हमने यह अनुरोध किया था कि इसे आप बजट पेश करते समय पहनें। हमें खुशी है कि सीतारमण जी ने हमारी बात को माना और इसे बजट भाषण में पहना।

PunjabKesari

 

मिथिला का मान बढ़ाया

मिथिला के लोगों की ओर से जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीतारमण को धन्यवाद देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने इस साड़ी के माध्यम से मिथिला पेंटिंग और मिथिला क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उन्होंने इसके लिए समूचे बिहार और मिथिला के लोगों की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari

 

साड़ी का निर्माण और पेंटिंग की खासियत

दुलारी देवी ने बताया कि यह साड़ी बेंगलुरु के सिल्क के कपड़े पर पेंटिंग करके बनाई गई है। इसे तैयार करने में उन्हें करीब एक महीना लगा था। आमतौर पर इतना समय नहीं लगता है लेकिन चूंकि वह एक नौकरी भी करती हैं इसलिए उन्हें केवल छुट्टियों में ही साड़ी बनाने का समय मिल पाता है।

जब सीतारमण पिछले साल मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में आई थीं तब उन्होंने साड़ी के बारे में विस्तार से चर्चा की थी। दुलारी देवी ने बताया कि सीतारमण ने एक पेंटिंग देखकर यह सवाल किया था कि इसमें यह राम हैं तो दुलारी देवी ने उन्हें बताया कि यह उनके धनुष से पहचाने जाते हैं। इसके बाद सीतारमण ने पूछा कि सीता को कैसे पहचाना जा सकता है तो दुलारी देवी ने कहा कि वह अपनी नथ से पहचानी जाती हैं जो मछली जैसी होती है।

PunjabKesari

 

साड़ी की कीमत

दुलारी देवी से जब साड़ी की कीमत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मधुबनी पेंटिंग की साड़ी की कीमत सामान्यत: पांच हजार से शुरू होती है और 25 से 30 हजार तक जा सकती है जो कपड़े की गुणवत्ता पर निर्भर करती है। उन्होंने यह भी कहा कि सीतारमण की साड़ी के मीडिया में सुर्खियां बनने के बाद उनके पास इस साड़ी को लेकर कई कॉल्स आईं लेकिन उन्होंने किसी को भी साड़ी देने से मना कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास अब केवल चार साड़ी बची हैं।

इस प्रकार निर्मला सीतारमण की साड़ी न सिर्फ उनकी शैली का प्रतीक बनी बल्कि यह भारतीय कला और संस्कृति को भी विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने का एक अहम माध्यम बन गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!