Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Oct, 2024 04:08 PM
Nissan Magnite Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 6 वेरिएंट- Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ में पेश की गई है। इसकी गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला...
ऑटो डेस्क. Nissan Magnite Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। यह गाड़ी 6 वेरिएंट- Visia, Visia+, Acenta, N-Connecta, Tekna और Tekna+ में पेश की गई है। इसकी गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम है। भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टोयोटा टैसर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति फ्रोंक्स और महिंद्रा XUV3XO से होगा।
पावरट्रेन
Nissan Magnite Facelift में 1.0-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.0-लीटर NA पेट्रोल इंजन 71 bhp और 96 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 99 bhp और 160 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन छह-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है।
फीचर्स
इस गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ड्राइवर की सीट के लिए ऊंचाई समायोजन, पावर्ड मिरर, HEPA एयर फ़िल्टर, LED हेडलैंप, LED DRLs, ऑटो एलईडी लैंप, ऑटो डिम फ्रेमलेस IVRM, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, 336-540 लीटर बूट स्पेस, 19+ यूटिलिटी स्टोरेज, VDC, ESC, TPMS, EBS के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, डोर प्रेशर सेंसर और ग्रेविटेशनल सेंसर, ड्राइवर सीट बेल्ट लैप प्रेटेनस्रनर, 6 एयर बैग्स, सभी सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO FIX चाइंल्ड सिट एन्चोरेजेस, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, ESS जैसे फीचर्स मिलते हैं।