Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Nov, 2024 11:54 AM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर पूर्वी में एक सभा के दौरान सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी। गडकरी ने कहा कि ठेकेदारों को दो टूक समझा दिया गया है कि यदि सड़क पर गड्ढे पड़े तो ठेकेदारों के शरीर पर भी उतने ही गड्ढे...
नेशनल डेस्क. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर पूर्वी में एक सभा के दौरान सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी। गडकरी ने कहा कि ठेकेदारों को दो टूक समझा दिया गया है कि यदि सड़क पर गड्ढे पड़े तो ठेकेदारों के शरीर पर भी उतने ही गड्ढे पड़ेंगे। उनकी धुलाई होगी।
नितिन गडकरी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर संविधान की सबसे ज्यादा धज्जियां किसी ने उड़ाई हैं, तो वह कांग्रेस पार्टी है। 60 सालों में कांग्रेस ने क्या किया और कहा कि कांग्रेस की हालत अंधेरी रात में दिया मेरे हाथ में जैसी हो गई है।
नागपुर पूर्वी में बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा खोपडे के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर गडकरी ने कहा कि विपक्ष जातिवाद की राजनीति करता है। लोगों के मन में जहर घोलते हैं। इन लोगों ने लोकसभा चुनाव में अफवाह उड़ाई कि बीजेपी संविधान बदलने वाली है। इसका झूठा प्रचार लोकसभा चुनाव में किया गया है। विपक्ष ने कहा कि इन्हें चार सौ सीटें मिली तो यह बाबा साहेब का संविधान बदल देंगे। लेकिन बीजेपी ने न संविधान बदला, न बदलने वाले हैं, संविधान की धज्जियां किसी ने उड़ाई है तो वह कांग्रेस पार्टी है।
गडकरी ने आगे कहा कि बीजेपी को बदनाम किया गया। मुसलमान से कहा गया कि मुसलमानों से यह कहा गया था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह आपको कटवा देंगे, लेकिन हमनें न जाने कितने मुसलमानों के हाथ के ऑपरेशन करवाए और ताजुद्दीन बाबा की दरगाह का सुंदरीकरण भी करवाया, जो काम कांग्रेस पार्टी ने 60 साल में नहीं किया। वही काम बीजेपी ने सिर्फ 10-15 साल में कर दिखाया।