विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नीतीश और नायडू को अपना रुख स्पष्ट करना चाहीए : कांग्रेस

Edited By Utsav Singh,Updated: 29 Jun, 2024 05:57 PM

nitish and naidu should clarify their stand special state status congress

कांग्रेस ने जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग फिर उठाए जाने के बाद शनिवार को कहा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को लेकर अपने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराने की हिम्मत दिखाएंगे।

नेशनल डेस्क : कांग्रेस ने जनता दल (यूनाइटेड) द्वारा बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग फिर उठाए जाने के बाद शनिवार को कहा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मांग को लेकर अपने कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कराने की हिम्मत दिखाएंगे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को भी विशेष राज्य के दर्जे के संदर्भ में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। जद (यू) ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की अपनी वर्षों पुरानी मांग भी दोहराई।

PunjabKesari

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘जद (यू) ने एक प्रस्ताव पारित करके बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग दोहराई है।'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या मुख्यमंत्री राज्य के कैबिनेट से भी ऐसा प्रस्ताव पारित कराने की हिम्मत दिखाएंगे। क्या बिहार के मुख्यमंत्री पूरे दमखम के साथ इस मांग को रखेंगे?'' 

PunjabKesari

रमेश ने भाजपा की एक अन्य प्रमुख सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘अपनी नई पारी में तेदेपा का क्या रुख है? इसने अभी तक आंध्र प्रदेश के लिए ऐसा कोई प्रस्ताव पारित क्यों नहीं किया है? यह एक ऐसा वादा है, जिस पर 30 अप्रैल 2014 को पवित्र शहर तिरुपति में ‘नॉन-बायोलॉजिकल' प्रधानमंत्री ने काफ़ी ज़ोर दिया था।''

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!