Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Feb, 2025 11:59 AM
![nitish is coming to delhi will meet this big leader political stir intensifies](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_59_417384628nitishkumar-ll.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली जाने वाले हैं। उनके इस दौरे के कारण बिहार में सियासी गतिविधियों में तेज़ी देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात...
नेशनल डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को दिल्ली जाने वाले हैं। उनके इस दौरे के कारण बिहार में सियासी गतिविधियों में तेज़ी देखी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष प्राथमिकता देने के लिए नीतीश पीएम मोदी का धन्यवाद कर सकते हैं। इसके अलावा, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत होने की संभावना जताई जा रही है। नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा कई कारणों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। एक तो वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर बिहार के लिए किए गए प्रावधानों के लिए आभार व्यक्त कर सकते हैं। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हो सकती है। बिहार में इस साल चुनाव होने वाले हैं और इस दौरे के जरिए नीतीश कुमार अपने राजनीतिक रणनीति को सुदृढ़ करने की कोशिश कर सकते हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरे के दौरान एक वैवाहिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। पिछली बार जब वे दिल्ली गए थे, तो यह यात्रा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण थी, जहां उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात की थी। उस दौरान उनकी प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी आलाकमान से मुलाकात नहीं हुई थी, लेकिन इस बार उनके दौरे को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
प्रगति यात्रा का कार्यक्रम रद्द
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के कारण 17 फरवरी को निर्धारित प्रगति यात्रा का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। यह कार्यक्रम पहले बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण यह निर्णय लिया गया है।
बीजेपी आलाकमान से मिलेंगे नीतीश
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के आलाकमान से भी मुलाकात कर सकते हैं। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं और भागलपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है कि बिहार में आगामी चुनाव के मद्देनज़र मोदी और नीतीश के बीच क्या बातचीत होगी।
सियासी हलचल तेज
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की तैयारियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए की गई घोषणाओं को लेकर नीतीश कुमार भी आभारी दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि उनके दिल्ली दौरे को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान चुनावी राजनीति को लेकर कुछ अहम बातें साझा कर सकते हैं। इससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।