बिहार में छिड़ी पोस्टर वार, राबड़ी देवी के घर के बाहर चिपकाया नीतीश कुमार का ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ का पोस्टर

Edited By Radhika,Updated: 22 Mar, 2025 11:10 AM

nitish kumar s  villain  poster appears outside rabri devi s house

बिहार में विधानसभा चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है, वैसे- वैसे प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU और RJD के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है।

नेशनल डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव का समय नज़दीक आ रहा है, वैसे- वैसे प्रदेश की सियासत में हलचल तेज होती दिख रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU और RJD के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा जारी है। इस समय दोनों दलों के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ पोस्टर वार भी बढ़ता जा रहा है।

<

>

राबड़ी देवी के घर के बाहर पोस्टर-
हाल ही में एक नया पोस्टर वायरल हुआ है, जो राबड़ी देवी के घर के बाहर लगा हुआ है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया गया है। पोस्टर पर लिखा है, "नायक नहीं खलनायक हूं मैं"। इसमें नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गया है।

<

>

लालू यादव के घर भी लगा पोस्टर-
इससे पहले, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर के बाहर भी एक पोस्टर लगाया गया था। इस पोस्टर पर लिखा था, "न झुका हूं, न झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।" यह पोस्टर उस समय लगाया गया था जब लैंड फॉर जॉब मामले में ED ने लालू यादव से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद से दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है।

पोस्टरों के जरिए राजनीतिक तंज-
लालू यादव की पार्टी लगातार नीतीश कुमार और JDU पर तंज कस रही है और पोस्टरों के माध्यम से विरोध जता रही है। इस तरह के पोस्टर वार ने बिहार के चुनावी माहौल को और भी गरम कर दिया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!