Edited By Radhika,Updated: 09 Jan, 2025 12:32 PM
OYO होटल को हर शहर और कस्बे में आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें होटल सस्ते रहने के ऑप्शन के तौर पर शुरु किया गया था, लेकिन रोमांस करने वाले कपल्स ने इनके नाम को खराब कर दिया। अब OYO ने ऐलान किया है कि वह अपने होटल्स में शादीशुदा नहीं होने वाले कपल्स...
नेशनल डेस्क: OYO होटल को हर शहर और कस्बे में आसानी से मिल जाते हैं। इन्हें होटल सस्ते रहने के ऑप्शन के तौर पर शुरु किया गया था, लेकिन रोमांस करने वाले कपल्स ने इनके नाम को खराब कर दिया। अब OYO ने ऐलान किया है कि वह अपने होटल्स में शादीशुदा नहीं होने वाले कपल्स को कमरे नहीं देंगे। अब ऐसे जोड़े जिनका इश्क परवान चढ़ा हो, वो कहां जाएं? कुछ लोग तो ऑटो और कैब्स में ही समय बिताते हैं, लेकिन अब वह भी इन कपल्स के लिए यह मौका छीन रहे हैं।
<
>
इसी तरह एक ऑटो वाले ने अपनी गाड़ी में बैठने वाले यात्रियों के लिए एक चेतावनी लिखी है। इन खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो प्यार में में सर से पांव तक डूबे हुए हैं। ऑटोवाले का ये मैसेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो की पैसेंजर सीट के सामने एक कार्ड लगाया है। इस कार्ड पर लिखा है – "नो रोमांस, ये कैब है, यह आपका निजी स्थान नहीं है और ना ही ओयो। कृपया दूरी बनाए रखें और शांत रहें, अगर आप सम्मान देंगे, तो आपको भी सम्मान मिलेगा।" इस चेतावनी वाले कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।