Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Jan, 2025 07:44 PM
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। अब जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है।
नोएडा: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सिफारिश पर गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने एक अहम कदम उठाया है। अब जिले में सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य कर दी गई है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए उठाया गया है। प्रशासन ने इस फैसले को लागू करने के लिए जिले के खेल विभाग को निर्देश जारी किए हैं।
महिला ट्रेनर की नियुक्ति अनिवार्य
गौतमबुद्ध नगर के खेल विभाग ने यह निर्देश जारी किया कि जिले के सभी जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों पर महिला ट्रेनर को नियुक्त किया जाए। यह कदम महिला आयोग की सिफारिश के बाद उठाया गया है। खेल विभाग की अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि इस आदेश के तहत अब जिले के सभी जिम और योग केंद्रों में महिला ट्रेनर पुरुष ट्रेनरों के साथ काम करेंगी। यह निर्णय पिछले साल से चल रही शिकायतों के आधार पर लिया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार पर जोर
अनीता नागर ने बताया कि पिछले साल कई महिलाएं जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों में सुरक्षा को लेकर शिकायतें दर्ज करवा चुकी थीं। इन शिकायतों के बाद ही महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। इसके अलावा, इस फैसले से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिससे वे सुरक्षित वातावरण में काम कर सकेंगी।
अवैध केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई
गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने सिर्फ महिला ट्रेनर की नियुक्ति पर ही जोर नहीं दिया, बल्कि जिले में चल रहे अवैध जिम, स्विमिंग पूल और योग केंद्रों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले साल प्रशासन ने 198 अवैध केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की थी। अब, खेल विभाग इस अभियान को लगातार जारी रखने का संकल्प ले चुका है। इस फैसले के लागू होने से जिले में महिला सुरक्षा को लेकर स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है, साथ ही महिलाओं को रोजगार में भी मदद मिलेगी। प्रशासन का कहना है कि इस कदम से महिलाओं को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिलेगा।