Edited By Parminder Kaur,Updated: 06 Mar, 2025 04:54 PM

ग्रेटर नोएडा में लोग अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने एक बार फिर सस्ते फ्लैटों की योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत सेक्टर-22डी में फ्लैटों की...
नेशनल डेस्क. ग्रेटर नोएडा में लोग अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सस्ते फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं। यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने एक बार फिर सस्ते फ्लैटों की योजना लॉन्च की है। इस योजना के तहत सेक्टर-22डी में फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग 10 मार्च से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च है। "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर कोई भी व्यक्ति फ्लैट खरीद सकता है। अब तक एक हजार से अधिक फ्लैट बिक चुके हैं और अब 58 फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा।
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जानकारी दी कि सेक्टर-22डी में कुल 7148 फ्लैट बनाए गए थे, जिनमें से 5874 बिक चुके हैं। 3367 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, जबकि 1274 फ्लैट्स अभी भी खाली हैं। इन 58 फ्लैटों को अब बिक्री के लिए रखा गया है। इनमें 99.86 वर्ग मीटर, 54.75 वर्ग मीटर और 29.75 वर्ग मीटर के फ्लैट्स शामिल हैं। इनकी कीमत 21 लाख से लेकर 45 लाख रुपये तक है।
अप्रैल से जमीनों के दाम बढ़ने की संभावना
सूत्रों के अनुसार, YEIDA क्षेत्र में अप्रैल से जमीनों के दाम बढ़ाने की तैयारी हो रही है। इसकी पुष्टि 28 मार्च को होने वाली बोर्ड मीटिंग में हो सकती है। साथ ही अथॉरिटी एकमुश्त राशि जमा करने पर आवंटियों को छूट देने पर भी विचार कर रही है।
यह योजना लोगों के लिए सस्ते फ्लैट खरीदने का एक आखिरी मौका हो सकती है। खासकर उन लोगों के लिए जो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर खरीदने का सपना देख रहे हैं।