'यह कोई हवाई अड्डा नहीं, बल्कि...', ओडिशा के इस रेलवे स्टेशन का मुरीद हुआ नार्वे का नेता

Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Jan, 2025 02:28 PM

norwegian leader erik solheim became a fan of this railway station of odisha

नार्वे के एक नेता ने हाल ही में कटक रेलवे स्टेशन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने भारतीय रेलवे की बढ़ती गुणवत्ता को लेकर कहा कि रेलवे का सुधार दिन प्रतिदिन होता जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि...

नई दिल्ली: नार्वे के एक नेता ने हाल ही में कटक रेलवे स्टेशन की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने भारतीय रेलवे की बढ़ती गुणवत्ता को लेकर कहा कि रेलवे का सुधार दिन प्रतिदिन होता जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भारतीय रेलवे में लगातार सुधार हो रहा है और कटक स्टेशन इसका बेहतरीन उदाहरण है।

कटक रेलवे स्टेशन का विकास
यह वीडियो नार्वे के पूर्व पर्यावरण मंत्री एरिक सोल्हेम ने शेयर किया। सोल्हेम ने इंडियन टेक एंड इंफ्रा नामक हैंडल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया। वीडियो में दिखाया गया है कि यह स्टेशन किसी हवाई अड्डे जैसा नजर आता है, जो हाल ही में खुला है। वीडियो में लिखा गया था, "यह कोई हवाई अड्डा नहीं, बल्कि हाल ही में खुला कटक रेलवे स्टेशन है। एक साल बाद इस स्टेशन की स्थिति से हमारा भविष्य तय होगा, इसलिए हमें इसका जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना चाहिए।" सोल्हेम नार्वे की ग्रीम पार्टी के सदस्य हैं और 2005 से 2012 तक पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री रहे हैं। इसके साथ ही, वह संयुक्त राष्ट्र में भी काम कर चुके हैं।


कब हुआ कटक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिसंबर 2023 में कटक रेलवे स्टेशन के पूर्वी हिस्से का उद्घाटन किया था। इस हिस्से का विकास करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह स्टेशन अब "अमृत स्टेशन योजना" के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। कटक रेलवे स्टेशन के इस नए हिस्से में वातानुकूलित कमरे, 2100 वर्गफुट में बना फूड कोर्ट, आधुनिक शौचालय, टिकट काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, एस्कलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

ओडिशा में रेलवे के विकास पर जोर
रेल मंत्री ने उद्घाटन के मौके पर यह भी बताया कि हावड़ा-चेन्नई रूट को चार ट्रैक वाला बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा होगी। कटक स्टेशन के इस हिस्से के विकास में 14.63 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इसे 21,270 वर्गफुट क्षेत्र में विकसित किया गया है। मंत्री ने यह भी बताया कि ओडिशा के लिए रेलवे मंत्रालय ने 73,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। साथ ही, नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल के महीनों में ओडिशा के लिए 20,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मंजूर की हैं।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!