mahakumb

Pushpa 2: 100 या 200 करोड़ नहीं... 'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन पर हुई पैसों की बरसात

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Dec, 2024 02:46 PM

not 100 or 200 crores money rained on allu arjun for pushpa 2

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म साउथ और भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही यह इशारा दे दिया था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी।

नेशनल डेस्क: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल आज 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और यह फिल्म साउथ और भारत की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक साबित होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही यह इशारा दे दिया था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। अब तक फिल्म के 31 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं और लगभग 91.24 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। इस एक्शन-packed फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म के बजट और कलाकारों की फीस को लेकर भी चर्चा है, क्योंकि इस फिल्म में स्टार्स को मोटी फीस दी गई है।
PunjabKesari
अल्लू अर्जुन को मिले 300 करोड़ रुपए 
फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की फीस के बारे में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने पुष्पा 2 के लिए 300 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस ली है। यह फीस किसी भी बॉलीवुड स्टार से कहीं ज्यादा है। अल्लू अर्जुन अब भारत के सबसे महंगे एक्टर्स में शामिल हो गए हैं, और यह फीस फिल्म इंडस्ट्री में सबसे बड़ी फीस में से एक मानी जा रही है।
PunjabKesari
रश्मिका मंदाना की फीस
रश्मिका मंदाना, जो फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभा रही हैं, ने इस फिल्म के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपए फीस ली है। अल्लू और रश्मिका की जोड़ी दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और यह फिल्म उनके फैंस के लिए खास होने वाली है। वहीं, फहाद फासिल जो इस फिल्म में एसपी शेखावत के किरदार में नजर आएंगे, ने फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए फीस ली है। श्रीलीला, जिन्होंने फिल्म के गाने 'किसिक' में एक स्पेशल डांस नंबर किया है, ने इसके लिए 2 करोड़ रुपए फीस ली है। उनका डांस नंबर भी फिल्म के हिट सॉन्ग में शामिल है और दर्शकों के बीच बहुत चर्चा में है।
PunjabKesari
रिलीज के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हुई 'पुष्पा 2'
फिल्म पुष्पा 2: द रूल के सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद, यह मूवी पायरेसी साइट्स पर लीक हो गई। पायरेसी साइट्स जैसे इबोम्मा, मूवीरुलज, तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, तमिलयोगी, बोलली4यू, जैशा मूवीज, 9xmovies, मूवीजडा और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पुष्पा 2 को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। यह फिल्म विभिन्न क्वालिटी में जैसे 1080p, 720p, 480p, 360p, और 240p में डाउनलोड की जा सकती है। यह कानूनी रूप से गलत है और इससे फिल्म के निर्माता, निर्देशक और स्टारकास्ट को गंभीर नुकसान हो सकता है। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!