mahakumb

Train नहीं यह है चलता-फिरता 5 स्टार लग्ज़री होटल, देखें शानदार Video जिसने पब्लिक को किया हैरान!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 06 Feb, 2025 02:47 PM

not a train this is a moving 5 star luxury hotel

Golden Chariot कर्नाटक की लग्जरी ट्रेन है जो पर्यटकों को शाही अनुभव कराते हुए दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों पर ले जाती है। इसे 23 जनवरी 2008 में शुरू किया गया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है जो भारतीय रेलवे की गोल्डन चैरियट ट्रेन...

नेशनल डेस्क। Golden Chariot कर्नाटक की लग्जरी ट्रेन है जो पर्यटकों को शाही अनुभव कराते हुए दक्षिण भारत के पर्यटन स्थलों पर ले जाती है। इसे 23 जनवरी 2008 में शुरू किया गया था। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक रील वायरल हो रही है जो भारतीय रेलवे की गोल्डन चैरियट ट्रेन से जुड़ी है। यह कोई सामान्य यात्री ट्रेन नहीं है बल्कि इसे एक चलता-फिरता लग्ज़री होटल कहा जा सकता है। इस ट्रेन में 40 शानदार केबिन, स्पा, जिम, रेस्टोरेंट और 5 स्टार जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। हाल ही में एक व्लॉगर ने इस ट्रेन में सफर करते हुए व्लॉग बनाकर ट्रेन की अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए हैं।

PunjabKesari

 

गोल्डन चैरियट का शाही अनुभव

गोल्डन चैरियट कर्नाटक की एक लग्ज़री ट्रेन है जो पर्यटकों को दक्षिण भारत के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर ले जाती है। यह ट्रेन 23 जनवरी 2008 को शुरू की गई थी। व्लॉगर अक्षय मल्होत्रा ने इस ट्रेन के प्राइड ऑफ कर्नाटक पैकेज का चुनाव किया और अपनी पत्नी के साथ इस लग्ज़री यात्रा का अनुभव अपने फॉलोअर्स के साथ साझा किया।

PunjabKesari

 

अक्षय ने जर्नी विद एके यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो शेयर किया जिसमें ट्रेन के शानदार अंदरूनी हिस्सों को दिखाया गया। इस वीडियो में ट्रेन के रेस्टोरेंट से लेकर शाही कमरे, जिम और स्पा तक की सुविधाओं को दिखाया गया है। इसके अलावा ट्रेन के खाने का भी व्लॉगर ने रिव्यू किया और उनकी पत्नी ने खाने की खूब तारीफ की।

किराया और पैकेज की जानकारी

अक्षय ने वीडियो में बताया कि इस यात्रा का टोटल किराया उन्होंने और अपनी पत्नी ने मिलाकर ₹8.5 लाख रुपये दिया है। वह इस ट्रेन में विदेशियों के लिए उपलब्ध पैकेज की जानकारी भी देते हैं। वीडियो को अब तक 57 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है।

गोल्डन चैरियट के पैकेज

प्राइड ऑफ कर्नाटक पैकेज: इसमें 5 रात/6 दिन का यात्रा कार्यक्रम है जिसमें बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमगलूर, हम्पी और गोवा शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें: शादी के कार्ड पर भगवान गणेश की जगह महापुरुष की तस्वीर, Social Media पर मचा तहलका

 

ज्वैल्स ऑफ साउथ पैकेज: इसमें 5 रात/6 दिन में बेंगलुरु, मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड और कोचीन की यात्रा कराई जाती है।

ग्लिम्प्स ऑफ कर्नाटक पैकेज: इसमें 3 रात/4 दिन में बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर और हम्पी की यात्रा होती है।

यह ट्रेन एक शानदार अनुभव देने के लिए मशहूर है और जो लोग दक्षिण भारत के ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!