Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Jan, 2025 04:10 PM
अगर आपको लगता है कि केवल इंसान ही आत्महत्या या सुसाइड जैसा कदम उठाते हैं, तो शायद आप गलत हैं। वैज्ञानिकों की रिसर्च के अनुसार, जानवर भी कभी-कभी मानसिक तनाव या परेशानियों के कारण आत्महत्या कर सकते हैं। जानवरों के जीवन में भी ऐसे हालात बन सकते हैं, जब...
नेशनल डेस्क : अगर आपको लगता है कि केवल इंसान ही आत्महत्या या सुसाइड जैसा कदम उठाते हैं, तो शायद आप गलत हैं। वैज्ञानिकों की रिसर्च के अनुसार, जानवर भी कभी-कभी मानसिक तनाव या परेशानियों के कारण आत्महत्या कर सकते हैं। जानवरों के जीवन में भी ऐसे हालात बन सकते हैं, जब वे आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो जाते हैं।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बकरी को जलती हुई चिमनी में जानबूझकर कूदते हुए देखा जा सकता है। यह दृश्य काफी चौंकाने वाला है और सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ठंड से बचने के लिए घरवालों ने चिमनी जलाई थी और कमरे में एक पालतू बकरी भी थी। अचानक, बकरी जलती हुई चिमनी में कूद जाती है। यह देखकर घर का लड़का जल्दी से उठता है और बकरी को खींचकर बाहर निकालता है, ताकि उसकी जान बच सके।
लेकिन बकरी फिर भी नहीं रुकती और फिर से चिमनी में कूद जाती है, जैसे उसने ठान लिया हो कि वह अपनी जान दे ही देगी। वीडियो में यह भी दिखता है कि लड़का फिर से दौड़कर बकरी को चिमनी से बाहर निकालता है। इसके बाद, बकरी को देखकर कमरे में रखा एक मेमना भी चिमनी में कूद पड़ता है, जिसे लड़का किसी तरह बाहर निकालता है।
यह भी पढ़ें- अब भारत में भी HMPV ने पकड़ी रफ्तार, बचाव के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म 'X' पर @RestrictedReels के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बकरी बार-बार चिमनी में घुस रही है, वहीं शख्स की आवाजें भी आ रही है, जो उस बकरी को चिमनी से बाहर निकाल रहे है। यहीं नहीं शख्स बार-बार बकरी को बाहर निकाल रहा है, और बकरी फिर से उसी चिमनी में घुस रही है।