विदेशी छात्रों के लिए भारत में अब पढ़ाई हुई आसान, सरकार ने शुरू किए दो नए खास Visa

Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 10:19 AM

now 2 special visas for foreign students coming to india

विदेशी छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब और भी आसान प्रक्रिया मिलेगी। भारत सरकार ने e-student वीजा और e-student-x वीजा नाम से दो नई वीजा कैटेगरी शुरू की हैं। यह कदम 'स्टडी इन इंडिया' (Study in India - SII) कार्यक्रम के तहत लिया...

नेशनल डेस्क। विदेशी छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब और भी आसान प्रक्रिया मिलेगी। भारत सरकार ने e-student वीजा और e-student-x वीजा नाम से दो नई वीजा कैटेगरी शुरू की हैं। यह कदम 'स्टडी इन इंडिया' (Study in India - SII) कार्यक्रम के तहत लिया गया है। इस पहल का उद्देश्य भारत में विदेशी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करना और उनकी प्रक्रियाओं को सरल बनाना है।

क्या हैं ये नई वीजा कैटेगरी?

e-student वीजा:

यह वीजा उन विदेशी छात्रों के लिए है जो SII पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हैं और भारत के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, पीएचडी या अन्य फुल टाइम कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं।

e-student-x वीजा:

यह वीजा उन छात्रों के आश्रितों (जैसे उनके परिवार के सदस्यों) के लिए है जिनके पास e-student वीजा है।

कैसे करें आवेदन?

SII पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन:

: सबसे पहले छात्रों को SII पोर्टल (Study in India) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
: रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को नाम देश, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी देनी होगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात में फर्जी अधिकारी गिरफ्तार, CM कार्यालय का रौब दिखाकर करता था ठगी


: रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को एक यूनिक SII ID मिलेगी।

वीजा आवेदन:

SII ID प्राप्त करने के बाद छात्र को वीजा के लिए indianvisaonline.gov.in पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

कौन से छात्र उठा सकते हैं लाभ?

यह सुविधा उन विदेशी छात्रों के लिए है जो भारत के 600 से अधिक पार्टनर संस्थानों में 8000+ पाठ्यक्रमों (इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, आर्ट्स, योग, कानून आदि) में पढ़ाई करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: महंगाई की मार…TV देखने वालों को अब देने होंगे ज्यादा पैसे, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे चैनल्स के दाम

 

वीजा से जुड़ी अहम बातें

: वीजा अधिकतम 5 साल तक वैध होगा और इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
: वीजा धारक भारत के किसी भी इमिग्रेशन चेक पोस्ट से प्रवेश कर सकते हैं।
: बिना SII ID के कोई भी विदेशी छात्र भारत में पढ़ाई के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

भारत में शिक्षा के लिए बढ़ा आकर्षण

सरकार की इस पहल से भारत में शिक्षा के प्रति विदेशी छात्रों का आकर्षण बढ़ेगा। यह कदम न केवल छात्रों के लिए शिक्षा का एक नया मार्ग खोलता है बल्कि भारत के शिक्षा तंत्र को भी वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान करता है।

 

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!