mahakumb

अब बिजली, पानी और गैस का बिल सीधे WhatsApp से हो जाएगा जमा, जल्द ही लॉन्च हो सकता है नया पेमेंट फीचर

Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Feb, 2025 05:00 PM

now electricity and gas bills will be deposited directly through whatsapp

व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक नई सुविधा आने वाली है, जिससे उन्हें अपने बिल्स को और भी आसानी से पे करने का मौका मिलेगा। मेटा द्वारा संचालित  WhatsApp अब भारत में बिल पेमेंट फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने...

नेशनल डेस्क: व्हाट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए एक नई सुविधा आने वाली है, जिससे उन्हें अपने बिल्स को और भी आसानी से पे करने का मौका मिलेगा। मेटा द्वारा संचालित  WhatsApp अब भारत में बिल पेमेंट फीचर पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने बिजली, पानी, गैस, मोबाइल रिचार्ज, किराया आदि को सीधे व्हाट्सऐप पर पे कर सकेंगे।

New Payment Feature
WhatsApp ने अभी तक अपने यूजर्स को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी है, लेकिन अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ते हुए बिल पेमेंट्स की सेवा देने की योजना बना रही है। हाल ही में व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.25.3.15 में इस फीचर के संकेत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि जल्द ही यूजर्स सीधे व्हाट्सऐप से बिल पेमेंट कर सकेंगे।

व्हाट्सऐप पर पेमेंट्स का मतलब
स्मार्टफोन और ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के आने के बाद से बिलों का भुगतान पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अगर WhatsApp   का यह नया फीचर लॉन्च हो जाता है, तो यूजर्स को कई ऐप्स या वेबसाइट्स पर स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब, एक ही ऐप पर सभी बिल पेमेंट्स करना आसान होगा।

क्या-क्या बिल होंगे पेमेंट के लिए उपलब्ध?
व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में मिले कोड के मुताबिक, यूजर्स को बिजली बिल, मोबाइल बिल, पानी का बिल, गैस पेमेंट, किराया और पोस्टपेड लैंडलाइन बिल जैसे पेमेंट्स करने का विकल्प मिलेगा।

WhatsApp Payments फीचर
व्हाट्सऐप पहले ही भारत में UPI के जरिए पेमेंट ट्रांसफर की सुविधा दे रहा है। अब, आने वाले बिल पेमेंट फीचर से कंपनी अपनी वित्तीय सेवाओं को भारत में और विस्तार देने की योजना बना रही है। हालांकि, फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इसके बारे में कोई पुख्ता तारीख नहीं दी गई है। अगर यह फीचर लॉन्च होता है, तो यह गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसी अन्य डिजिटल पेमेंट सर्विसेस को कड़ी टक्कर दे सकता है।  

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!