Breaking




अब खटारा कूलर भी देगा ठंडी हवा, बस 90 रुपए खर्च कर लगा दें ये डिवाइस

Edited By Harman Kaur,Updated: 18 Apr, 2025 05:13 PM

now even a used cooler will give cool air just install this device

गर्मियों में राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, लेकिन जब कूलर पुराना हो जाता है, तो उसकी हवा धीमी हो जाती है और ठंडक का असर कम महसूस होता है। ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि उनका कूलर अब बेकार हो गया है,  लेकिन ऐसा नहीं है।...

नेशनल डेस्क: गर्मियों में राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है, लेकिन जब कूलर पुराना हो जाता है, तो उसकी हवा धीमी हो जाती है और ठंडक का असर कम महसूस होता है। ऐसे में बहुत से लोग सोचते हैं कि उनका कूलर अब बेकार हो गया है,  लेकिन ऐसा नहीं है। आप एक छोटी सी डिवाइस की मदद से अपने पुराने कूलर को फिर से तेज और ठंडी हवा देने वाला बना सकते हैं।

कूलर की हवा क्यों कम हो जाती है?
समय के साथ कूलर में लगे पंखे की गति धीमी होने लगती है। इसका मुख्य कारण होता है पंखे के साथ लगा कैपेसिटर (Capacitor) कमजोर हो जाना। जब कैपेसिटर ठीक से काम नहीं करता, तो पंखा पूरी गति से नहीं घूम पाता, जिससे हवा की स्पीड कम हो जाती है।

क्या है समाधान?
इस समस्या को दूर करने के लिए आपको बस एक फैन कैपेसिटर लगवाना होगा। यह एक सस्ती और असरदार डिवाइस है, जो कूलर के पंखे की स्पीड बढ़ा देती है।

कहां से खरीदें कैपेसिटर?
Online- Amazon पर यह 90 रुपए से शुरू हो जाता है। ब्रांडेड जैसे Havells का कैपेसिटर लगभग 189 रुपए में मिल सकता है।

Offline- बिजली का सामान बेचने वाली दुकानों से सस्ते में सही MFD (microfarad) वाला कैपेसिटर लिया जा सकता है।

कैसे लगवाएं?
हालांकि कैपेसिटर को खुद भी जोड़ा जा सकता है, लेकिन सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बेहतर यही होगा कि किसी इलेक्ट्रिशियन या टेक्नीशियन की मदद ली जाए। इससे किसी तरह की तकनीकी गलती से बचा जा सकता है।

ध्यान देने योग्य बातें
- कैपेसिटर खरीदते समय दुकानदार को बताएं कि वह कूलर के पंखे के लिए चाहिए।

- सही MFD रेटिंग वाला कैपेसिटर ही खरीदें ताकि कूलर की परफॉर्मेंस बेहतर हो सके।

नतीजा?
पंखे में नया कैपेसिटर लगाने के बाद आप खुद देखेंगे कि आपका पुराना कूलर भी पहले जैसी तेज और ठंडी हवा देने लगेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

155/4

15.0

Delhi Capitals need 52 runs to win from 5.0 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!