Edited By Radhika,Updated: 17 Dec, 2024 01:16 PM
देश में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। TRAI ने इन्हें फर्जी कॉल्स से राहत देने का फैसला किया है। telecom regulator ने हाल ही कॉमर्शियल कम्युनिकेशन के नियमों में बदलाव किया है। अब telecom regulator मोबाइल यूजर्स के लिए DND ऐप लाने वाले हैं इससे अब आपके...
नेशनल डेस्क: देश में 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं। TRAI ने इन्हें फर्जी कॉल्स से राहत देने का फैसला किया है। telecom regulator ने हाल ही कॉमर्शियल कम्युनिकेशन के नियमों में बदलाव किया है। अब telecom regulator मोबाइल यूजर्स के लिए DND ऐप लाने वाले हैं इससे अब आपके फोन पर आने वाले कमर्शियल कॉल्स और मैसेज को बंद होंगे।
रिपोर्टस के अनुसार इस ऐप को अगले साल लाया जाएगा। दूरसंचार नियामक ने सभी स्टेकहोल्डर्स को DND ऐप के नए AI फीचर्स के तकनीकी फिजिबिलिटी तलाशने के लिए कहा है।
टेलीकॉम कंपनियों ने AI स्पैम फिल्टर लॉन्च करने के बाद करीब 800 एंटिटीज और 18 लाख से ज्यादा मोबाइल नंबर को ब्लॉक किया है। ये कंपनियां AI फिल्टर का उपयोग करके नेटवर्क स्तर पर फर्जी कॉल्स को ब्लॉक कर रही हैं। वहीं, TRAI का मानना है कि इस ब्लॉकिंग को यूजर स्तर पर भी लागू किया जाना चाहिए, जिसके लिए DND ऐप का अपग्रेड करना जरूरी है।