अब घर बैठे बनवाए नए ज़माने का PAN कार्ड, इतनी देनी होगी फीस

Edited By Radhika,Updated: 14 Dec, 2024 11:42 AM

now get a new pan card made from home you will have to pay this much fee

केंद्र सरकार द्वारा PAN सभी नागरिकों तक पहुंचाने और इसकी कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए "PAN 2.0" परियोजना पेश की है। इस नए सिस्टम के तहत PAN कार्ड में एक क्यूआर कोड जोड़ा गया है, जिसे स्कैन करके उपयोगकर्ता अपनी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर...

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा PAN सभी नागरिकों तक पहुंचाने और इसकी कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए "PAN 2.0" परियोजना पेश की है। इस नए सिस्टम के तहत PAN कार्ड में एक क्यूआर कोड जोड़ा गया है, जिसे स्कैन करके उपयोगकर्ता अपनी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। QR कोड बेस्ड यह सिस्टम विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को आसान और सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा, जिससे नागरिकों को ज्यादा आसानी होगी।

पैन 2.0 परियोजना के तहत सरकार को अनुमान है कि लगभग 1435 करोड़ रुपये का खर्च आ सकता है। नए पैन कार्ड का मकसद डिजिटल भारत को सशक्त बनाना और आयकर विभाग के कामकाजी ढांचे को व्यवस्थित करना है। पैन 2.0 पहल एक ई-गवर्नेंस परियोजना है, जिसका मुख्य लक्ष्य टैक्सपेयर सेवाओं को बेहतर बनाना है। इस परियोजना के तहत PAN  और TAN  और प्रणालियों को एक साझा प्लेटफ़ॉर्म पर लाया जाएगा, जिससे डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए प्रोसेस को आसान बनाया जा सके।

PunjabKesari

PAN 2.0 से जुड़े कुछ जरूरी बातें जो आपके लिए जानना काफी ज़रूरी है-  
PAN 2.0" परियोजना आने के बाद पुराने पैन कार्ड पर इसका कोई भी असर नहीं होगा। हालांकि पुराने यूजर्स भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। QR कोड वाले पैन कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह पैन आपके मेल पर आएगा या  इसे NSDL की वेबसाइट से भी डॉउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आपके मन में यह सवाल ज़रुर आएगा कि कितना चार्ज लगेगा। पैन जारी होने के 1 महीने के अंदर तक यह सर्विस फ्री होगी। इसके बाद अनुरोधों पर जीएसटी समेत 8.26 रुपये का शुल्क लगेगा। अगर आप फिजिकल PAN कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

PunjabKesari

आपको बता दें कि NSDL के माध्यम से ई-पैन के लिए आप www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html पर विज़िट कर सकते हैं। इस पर अपना पैन, आधार कार्ड डिटेल्स और बर्थ डेट दर्ज करें। डिटेल्स चेक OTP के लिए इंतजार करें। पैन जारी होने के 1 महीने के अंदर तक यह सर्विस फ्री होगी। इसके बाद अनुरोधों पर जीएसटी समेत 8.26 रुपये का शुल्क लगेगा। अगर आप फिजिकल PAN कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा। यदि आपको अपनी ईमेल आईडी पर पैन कार्ड नहीं प्राप्त होता है, तो आप भुगतान विवरण के साथ tininfo@proteantech.in पर संपर्क कर सकते हैं।

अगर आपको अपनी ईमेल आईडी पर पैन नहीं मिलता है, तो कृपया भुगतान विवरण के साथ tininfo@proteantech.in पर संपर्क कर सकते हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!