Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jan, 2025 06:23 PM
वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 5G नेटवर्क को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च 2025 तक 5G सर्विस लॉन्च कर देगी और इसे सस्ते प्लान्स के साथ पेश किया जाएगा, जिससे जियो और एयरटेल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
नेशनल डेस्क : वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने 5G नेटवर्क को लेकर बड़ा दावा किया है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च 2025 तक 5G सर्विस लॉन्च कर देगी और इसे सस्ते प्लान्स के साथ पेश किया जाएगा, जिससे जियो और एयरटेल के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं। Vi के अनुसार, कंपनी भारत के 75 शहरों में 5G सर्विस शुरू करेगी और 17 ऐसे क्षेत्रों में 5G नेटवर्क रोलआउट करेगी, जहां ज्यादा डेटा का उपयोग होता है।
Vi के सस्ते 5G प्लान्स
वोडाफोन-आइडिया का दावा है कि उनके एंट्री लेवल 5G प्लान्स की कीमत जियो और एयरटेल से 15% सस्ती हो सकती है। ऐसे में इन तीन कंपनियों के बीच प्राइस वॉर हो सकता है। Vi का कहना है कि वह यूजर्स को बेहतरीन 5G एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है। कंपनी देशभर में 4G कवरेज में सुधार कर रही है और साथ ही 5G नेटवर्क को तेजी से फैलाने की कोशिश कर रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Vi 5G प्लान्स के जरिए जियो और एयरटेल से यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है। इसके लिए कंपनी डीलर्स को ज्यादा कमीशन देने के साथ प्रमोशनल खर्चे भी बढ़ा सकती है।
5G यूजर्स की संख्या
सितंबर 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, जियो के पास 148 मिलियन 5G यूजर्स हैं, जबकि एयरटेल के पास 105 मिलियन यूजर्स हैं। इस हिसाब से जियो 5G की रेस में सबसे आगे है। हालांकि, वोडाफोन-आइडिया के 5G प्लान्स के लॉन्च होने के बाद जियो और एयरटेल को नुकसान हो सकता है। दोनों कंपनियों ने करीब दो साल पहले 5G सर्विस की शुरुआत की थी, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया था।