Breaking




अब अपने आधार कार्ड के डेटा को ऐसे रखें सुरक्षित, करें इस लॉक-अनलॉक फीचर का इस्तेमाल

Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Apr, 2025 03:15 PM

now keep your aadhaar card data safe like this use this lock unlock feature

आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जो हमारी नागरिकता की पहचान को प्रमाणित करता है। इसे सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है। आपके आधार कार्ड की सुरक्षा के...

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जो हमारी नागरिकता की पहचान को प्रमाणित करता है। इसे सरकारी और गैर-सरकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे इसकी सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है। आपके आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक बेहद काम का फीचर पेश किया है - लॉक और अनलॉक बायोमेट्रिक। इस फीचर का इस्तेमाल कर आप अपने आधार कार्ड को और ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।

लॉक/अनलॉक फीचर का फायदा
लॉक/अनलॉक फीचर का मुख्य फायदा यह है कि कोई भी व्यक्ति बिना आपकी अनुमति के आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता। यदि किसी को बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग करना है, तो पहले आधार कार्ड को अनलॉक करना होगा।
 

आधार कार्ड को कैसे करें सुरक्षित?
आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए UIDAI ने लॉक/अनलॉक फीचर पेश किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:-

- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

- वेबसाइट पर जाकर ‘My Aadhaar’ टैब को सेलेक्ट करें।

- इसके बाद लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक का विकल्प चुनें।

- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे टिक बॉक्स को सेलेक्ट करें

- लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें

- अब आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा, फिर ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।

- ओटीपी दर्ज करें
ओटीपी दर्ज करने के बाद ‘इनेबल लॉकिंग फीचर’ को सेलेक्ट करें।

- बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएगा
अब आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लॉक हो जाएगी और कोई अन्य व्यक्ति इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
PunjabKesari
कैसे करें अनलॉक?
यदि आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी का उपयोग करना है, तो आपको वही प्रक्रिया अपनानी होगी, लेकिन इस बार ‘लॉक/अनलॉक’ पर क्लिक करने के बाद अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स को अनलॉक करना होगा। यह तब तक नहीं होगा, जब तक आप इसे खुद अनलॉक न करें।

ध्यान रखने योग्य बातें
- इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

- UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आप किसी भी समय अपने आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

- अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक करके आप अपनी जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं और फ्रॉड से बच सकते हैं।

- आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए यह एक प्रभावी उपाय है, जिसे हर आधार कार्ड होल्डर को अपनाना चाहिए।

आधार कार्ड की सुरक्षा क्यों है जरूरी?
आधार कार्ड में आपकी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बायोमेट्रिक डिटेल्स (फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन) होती है। अगर ये जानकारी सुरक्षित नहीं रहती, तो किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आधार का दुरुपयोग हो सकता है। इस खतरे से बचने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स को यह सुविधा दी है कि वे अपनी बायोमेट्रिक डिटेल्स को लॉक कर सकते हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!