Breaking




अब 5 महीने तक रिचार्ज की चिंता नहीं, BSNL लाया शानदार ऑफर...वो भी 400 रूपए से कम में

Edited By Harman Kaur,Updated: 14 Apr, 2025 04:37 PM

now no need to worry about recharge for 5 months bsnl brings a great offer

BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो ₹400 से भी कम में 5 महीने तक की वैलिडिटी देता है। BSNL का नया प्रीपेड प्लान सिर्फ ₹397 में आता है और इसकी वैधता पूरी 150 दिनों की है। यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको पूरे 5 महीने तक किसी तरह की टेंशन नहीं...

नेशनल डेस्क: BSNL ने एक ऐसा प्लान पेश किया है, जो ₹400 से भी कम में 5 महीने तक की वैलिडिटी देता है। BSNL का नया प्रीपेड प्लान सिर्फ ₹397 में आता है और इसकी वैधता पूरी 150 दिनों की है। यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको पूरे 5 महीने तक किसी तरह की टेंशन नहीं होगी।

शुरुआती 30 दिन: अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि पहले 30 दिनों तक आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। यानी इस दौरान कुल मिलाकर 60GB डेटा मिल जाता है।

30 दिन बाद क्या होगा?
30 दिन के बाद कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स खत्म हो जाते हैं, लेकिन आपकी सिम 150 दिन तक एक्टिव रहती है। आप चाहें तो इसके बाद अपने हिसाब से कोई और डेटा या कॉलिंग पैक ऐड-ऑन के रूप में रिचार्ज कर सकते हैं।

जियो से तुलना
अगर तुलना करें तो जियो भी एक लंबी वैधता वाला प्लान देता है जिसकी वैलिडिटी 200 दिन की है। लेकिन जियो का ये प्लान ₹2025 का है, जबकि BSNL का प्लान ₹397 का। जियो के प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा और बाकी सभी बेनिफिट्स मिलते हैं, पर कीमत काफी ज्यादा है।

किसके लिए है ये प्लान?
BSNL का ₹397 वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो कम खर्च में सिम एक्टिव रखना चाहते हैं, या जिन्हें सिर्फ एक लिमिटेड समय के लिए कॉल और इंटरनेट की जरूरत होती है।

इस प्लान के फायदे
- ₹397 में 150 दिन की वैधता
-पहले 30 दिन: अनलिमिटेड कॉलिंग + 2GB/दिन डेटा + 100 SMS
-30 दिन बाद भी नंबर रहेगा एक्टिव
-सबसे सस्ता लॉन्ग टर्म प्लान
-टॉप-अप से आगे भी बेनिफिट बढ़ाए जा सकते हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Delhi Capitals

    Kolkata Knight Riders

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!