mahakumb

माता वैष्णो देवी रूट पर अब नॉन-वेज और शराब की नहीं होगी बिक्री, सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Edited By Rahul Rana,Updated: 05 Dec, 2024 11:20 AM

now non veg and liquor will not be sold on mata vaishno devi route

हिंदू धर्म के प्रमुख आस्थाओं के केंद्रों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर के रूट पर अब नॉन-वेज (मांसाहारी भोजन) और शराब की बिक्री नहीं होगी क्योकि इसपर बैन लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कटरा से लेकर त्रिकुटा हिल तक फैले 12 किलोमीटर के रूट पर लागू...

नॅशनल डेस्क। हिंदू धर्म के प्रमुख आस्थाओं के केंद्रों में से एक माता वैष्णो देवी मंदिर के रूट पर अब नॉन-वेज (मांसाहारी भोजन) और शराब की बिक्री नहीं होगी क्योकि इसपर बैन लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध कटरा से लेकर त्रिकुटा हिल तक फैले 12 किलोमीटर के रूट पर लागू होगा। इस फैसले की जानकारी कटरा के मजिस्ट्रेट पीयूष धोटरा ने दी और कहा कि अंडे, चिकन, मटन, सीफूड और शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई गई है। साथ ही इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बैन क्यों लगाया गया?

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु कटरा से त्रिकुट पर्वत की 12 किलोमीटर की चढ़ाई करते हैं। इस रूट पर श्रद्धालु माता रानी के पवित्र गुफा में दर्शन करने पहुंचते हैं। इसलिए यह फैसला श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक माहौल को बनाए रखने के लिए लिया गया है।

क्या-क्या बैन किया गया?

कटरा से त्रिकुटा हिल तक के मार्ग पर जो माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा तक जाता है अब नॉन-वेज (अंडे, चिकन, मटन, सीफूड) और शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश दो महीने तक लागू रहेगा और इसकी निगरानी की जाएगी।

क्या होगा अगर आदेश का उल्लंघन किया जाए?

मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माना, गिरफ्तारी या अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इस प्रतिबंध का उद्देश्य श्रद्धालुओं के धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना और वैष्णो देवी मार्ग को एक शुद्ध धार्मिक स्थल बनाना है।

तेंदुआ का मंदिर परिसर में आना

वहीं, माता वैष्णो देवी मंदिर के रूट पर एक और दिलचस्प घटना हुई। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ अचानक मंदिर की सीढ़ियों पर दौड़ता हुआ आ जाता है। वीडियो में तेंदुआ श्रद्धालुओं के बीच दिखाई देता है जिससे लोग घबराते हुए रास्ता दे देते हैं। हालांकि तेंदुआ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और शांतिपूर्वक वहां से निकल जाता है।

यह वीडियो पुराना है लेकिन हाल ही में फिर से वायरल हो गया। इस घटना में तेंदुआ मंदिर परिसर में घुस आया था लेकिन किसी भी श्रद्धालु को कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं के बीच हलचल भी मची थी लेकिन तेंदुआ बिना किसी खतरनाक स्थिति के वहां से चला गया।

फिलहाल कहा जा सकता है कि माता वैष्णो देवी के रूट पर मांसाहारी भोजन और शराब पर प्रतिबंध धार्मिक आस्था को बनाए रखने के लिए लिया गया एक अहम कदम है। वहीं तेंदुआ के मंदिर परिसर में घुसने की घटना भी एक दिलचस्प पहलू है जिससे श्रद्धालु थोड़े घबराए हुए नजर आए लेकिन यह भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!