Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Jan, 2025 04:36 PM
क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमतौर पर 10 से 30 मिनट में डिलीवरी की सुविधा देता है। अब एक अलग वजह से सुर्खियों में है। जोमैटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में 4,940 लोगों ने इसके प्लेटफॉर्म पर गर्लफ्रेंड की तलाश की, जबकि 40 लोगों ने दुल्हन सर्च की।
नेशनल डेस्क. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमतौर पर 10 से 30 मिनट में डिलीवरी की सुविधा देता है। अब एक अलग वजह से सुर्खियों में है। जोमैटो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में 4,940 लोगों ने इसके प्लेटफॉर्म पर गर्लफ्रेंड की तलाश की, जबकि 40 लोगों ने दुल्हन सर्च की।
खाने-पीने की चीजों की बढ़ी मांग
जोमैटो और ब्लिंकिट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फूड और ग्रॉसरी आइटम्स की मांग लगातार बढ़ रही है। सबसे ज्यादा बिरियानी, पिज्जा, चाय और काफी के ऑर्डर जोमैटो पर किए गए। वहीं ब्लिंकिट पर कोका कोला, थम्सअप, माजा, मैगी, आलू भुजिया और कंडोम जैसे आइटम्स की खूब मांग रही।
दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
ऑर्डर करने के मामले में दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे रहा। 2024 में दिल्ली-एनसीआर में 12.4 करोड़ ऑर्डर दिए गए। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा ने मिलकर 10.5 करोड़ ऑर्डर किए। दिल्ली के एक ग्राहक ने तो पिछले साल 1,377 अलग-अलग रेस्टोरेंट्स से खाना ऑर्डर कर नया रिकॉर्ड बना दिया।
10 मिनट में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत
क्विक डिलीवरी की नई मिसाल पेश करते हुए ब्लिंकिट ने अब 10 मिनट में एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी है। कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने बताया कि यह सेवा सबसे पहले गुरुग्राम में शुरू की गई है। ग्राहक इस सेवा के तहत बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की बुकिंग ब्लिंकिट ऐप के जरिए कर सकते हैं।