Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Jan, 2025 11:02 AM
दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से सीधे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा मिल सकेगी। यह सेवा दिल्ली मेट्रो के फेज चार के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलने वाले कॉरिडोर पर उपलब्ध होगी। इस कॉरिडोर पर मेट्रो...
नेशनल डेस्क. दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से सीधे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो सेवा मिल सकेगी। यह सेवा दिल्ली मेट्रो के फेज चार के जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक चलने वाले कॉरिडोर पर उपलब्ध होगी। इस कॉरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू होने का इंतजार चार महीने से किया जा रहा है। हालांकि, इस मेट्रो लाइन पर परिचालन शुरू करने की तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
2 किमी का भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार
जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम तक मेट्रो की यह 29.26 किलोमीटर लंबी लाइन मौजूदा मजेंटा लाइन का विस्तार है। वर्तमान में बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है। जनकपुरी पश्चिम से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार है।
मिली मेट्रो परिचालन की अनुमति
30 जुलाई 2023 को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने इस कॉरिडोर का निरीक्षण किया और इसे सुरक्षित मानते हुए मेट्रो का परिचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी थी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने तब कहा था कि मेट्रो सेवा जल्द शुरू होगी, लेकिन राजनीतिक कारणों से उद्घाटन में देरी हो रही है।
उद्घाटन में देरी का कारण
पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते उद्घाटन में देरी हुई। फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर इस मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन को लेकर फिर से चर्चा तेज हो गई। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 6 जनवरी के आसपास इस मेट्रो लाइन पर सेवा शुरू हो सकती है।
इस मेट्रो से किसे होगा फायदा?
इस नए कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होने से मजेंटा लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से लेकर कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सीधी मेट्रो सेवा मिल सकेगी। इससे विकासपुरी, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशोपुर, पश्चिम विहार और आसपास के इलाकों के लाखों लोगों को फायदा होगा। इस मेट्रो सेवा के साथ ही रिठाला से कुडली तक एक नए मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की शुरुआत भी हो सकती है, जिससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था और बेहतर होगी।