mahakumb

'कांग्रेस राज में गृह मंत्री को भी कश्मीर जाने से लगता था डर अब बदले हालात...', BJP ने सुशील शिंदे के बयान पर साधा निशाना

Edited By Yaspal,Updated: 10 Sep, 2024 06:49 PM

now the situation has changed    bjp targeted sushil shinde s statement

कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे को गृह मंत्री रहते हुए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक और डल झील पर जाने में डर लगता था। शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें श्रीनगर के लाल चौक तथा डल झील के पास जाने में डर लगता था।

नई दिल्लीः कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे को गृह मंत्री रहते हुए जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक और डल झील पर जाने में डर लगता था। शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उन्हें श्रीनगर के लाल चौक तथा डल झील के पास जाने में डर लगता था। उन्होंने कश्मीरी पंड़ित एवं शिक्षाविद विजय धर से अपने रिश्ते को लेकर एक किस्सा सुनाया और कहा कि वह अक्सर धर से सलाह लिया करते थे। उन्होंने कहा, ‘‘ जब मैं गृह मंत्री था, उसके पहले से ही मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह भी लेता था। उन्होंने मुझे सलाह दी था कि सुशील तुम इधर-उधर मत भटको तुम लाल चौक में जाकर वहां भाषण दो, कुछ लोगों से मिलो और डल झील के पास जाकर घूमो उनकी सलाह पर मैं वहां गया और लोगों से मिला, उनसे बात की। उस समय उनकी सलाह से मुझे बहुत प्रसिद्धि मिली। लोगों में संदेश गया कि एक ऐसा गृहमंत्री है, जो बिना डर के श्रीनगर जाता है, लेकिन मैं ही जानता हूं, कि उस समय मेरी क्या हालत थी, किसको बताऊं मैं...।''

भाजपा ने घेरा
सुशील कुमार शिंदे के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मी़डिया पर लिखा, 'कांग्रेस के राज में, देश के गृह मंत्री भी कश्मीर जाने से डरते थे। लेकिन अब, PM मोदी के नेतृत्व में, राष्ट्र की सुरक्षा इतनी मजबूत है कि 'विपक्ष के नेता' भी कश्मीर में, बिना किसी भय के, बर्फ से खेलते हैं।


'कश्मीर में अब आते हैं 2-3 करोड़ पर्यटक'
वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पूर्व गृह मंत्री के बयान की आलोचना की और लिखा, फर्क साफ है। जहां कांग्रेस शासन में गृह मंत्री कश्मीर में निकलने से डरते थे वहीं अब मोदी युग में जम्मू-कश्मीर में सालाना 2-3 करोड़ पर्यटक आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से लोकतंत्र मजबूत हुआ है, भ्रष्ट राजनीतिक वंशवादी परिवारों का प्रभाव कम हुआ है और कश्मीरियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।


भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा कि कांग्रेस को शिंदे की बातों पर ध्यान देना चाहिए। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के शासन काल के गृह मंत्री सुशील शिंदे ने माना कि वह जम्मू-कश्मीर जाने से डरते थे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी आराम से कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा और स्नो फाइटिंग करते दिखे! लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस एक बार फिर जम्मू-कश्मीर को आतंक के दिनों में वापस ले जाना चाहते हैं! उल्लेखनीय है कि शिंदे मनमोहन सिंह के शासनकाल में कार्यकाल 31 जुलाई 2012 से 26 मई 2014 केंद्रीय गृह मंत्री रहे थे।

आपको बता दें कि शिंदे सोमवार को अपनी आत्मकथा ‘फाइव डिकेड इन पॉलिटिक्स' के विमोचन के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। इसके सह लेखक प्रसिद्ध पत्रकार रशीद किदवई हैं और यह पुस्तक अंग्रेजी और हिंदी भाषा में प्रकाशित हुई है। शिंदे के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!