अब गर्मियों में AC-कूलर के बिजली बिल की टेंशन खत्म! मिलेगी फ्री बिजली, ऐसे करें अप्लाई

Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Mar, 2025 06:13 PM

now the tension of ac cooler electricity bill is over in summer

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम तेजी से जारी है। 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी, और 10 मार्च, 2025 तक 10.09 लाख घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं।

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम तेजी से जारी है। 13 फरवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी, और 10 मार्च, 2025 तक 10.09 लाख घरों में सोलर पैनल लग चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है, जिससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटेगी और पर्यावरण को फायदा मिलेगा। अब तक 47.3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 6.13 लाख लाभार्थियों को 4,770 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी दी जा चुकी है।

सब्सिडी और खर्च का विवरण

सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दे रही है-

1 किलोवाट के लिए 30,000 रुपये
2 किलोवाट के लिए 60,000 रुपये
3 किलोवाट के लिए 78,000 रुपये

सोलर पैनल की कुल लागत

1 किलोवाट – लगभग 90,000 रुपये
2 किलोवाट – लगभग 1.5 लाख रुपये
3 किलोवाट – लगभग 2 लाख रुपये

सस्ती दरों पर 7% ब्याज पर लोन भी मिलेगा, और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई करने का मौका भी मिलेगा।

कैसे करें आवेदन?

  • pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जाएं और राज्य व बिजली कंपनी का नाम चुनें।
  • कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
  • बिजली कंपनी निरीक्षण के बाद मंजूरी देगी।
  • रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल और नेट मीटर इंस्टॉल कराएं।
  • डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण और प्रमाण पत्र जारी होने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक अपलोड करें।
  • 30 दिनों के अंदर सब्सिडी की राशि बैंक खाते में जमा हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!