Edited By Pardeep,Updated: 08 Jan, 2025 04:16 AM
कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी आगामी 15 जनवरी को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करेंगी।
नई दिल्लीः कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी आगामी 15 जनवरी को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करेंगी। पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24अकबर रोड था।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस के 9ए, कोटला रोड, स्थित नए मुख्यालय, इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन 15 जनवरी को सुबह 10 बजे एक भव्य समारोह में होगा और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस अत्याधुनिक सुविधा सें युक्त भवन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा ‘‘भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर नया कांग्रेस मुख्यालय पार्टी के दिग्गजों के द्दष्टिकोण को बनाए रखने के मिशन का प्रतीक है। इस समारोह में देश भर के प्रतिष्ठित नेता शामिल होंगे। समारोह में में शामिल होने के लिए लगभग 400 शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस विधायक दल के नेता, लोकसभा और राज्यसभा में पार्टी के सांसद, पार्टी सचिव, संयुक्त सचिव, विभागों और प्रकोष्ठों के प्रमुख शामिल हैं।
कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठन - महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई और पार्टी के विभाग और प्रकोष्ठ के कार्यालय भी नए परिसर में स्थानांतरित किए जा सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि 1977 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद लुटियंस दिल्ली में 24, अकबर रोड बंगले को एआईसीसी मुख्यालय में बदल दिया गया था।