Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Mar, 2025 01:30 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में अब खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों को लार के इस्तेमाल से रोका गया था, जिसे आईपीएल में भी लागू किया गया था। लेकिन अब BCCI ने इस पर से प्रतिबंध हटा...
नेशनल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में अब खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कोविड-19 महामारी के दौरान खिलाड़ियों को लार के इस्तेमाल से रोका गया था, जिसे आईपीएल में भी लागू किया गया था। लेकिन अब BCCI ने इस पर से प्रतिबंध हटा लिया है और यह बदलाव आगामी आईपीएल सीजन से प्रभावी होगा।
यह फैसला शनिवार से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए मुंबई में कप्तानों की बैठक के दौरान लिया गया। BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकतर कप्तान इस फैसले के पक्ष में थे। आईपीएल अब लार के इस्तेमाल को फिर से शुरू करने वाला पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बन गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के 15 खिलाड़ियों को 3-3 करोड़
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम को घोषित किए गए 58 करोड़ रुपये में से 15 खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर को 3-3 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला, उन्हें भी इनाम की राशि मिलेगी। अन्य कोचिंग स्टाफ को 50-50 लाख रुपये मिलेंगे।