अब सात ज्योतिर्लिंग का मिलेगा एक साथ दर्शन, IRCTC ने पेश किया खास टूर पैकेज!

Edited By Mahima,Updated: 29 Mar, 2025 11:17 AM

now you will be able to see all the seven jyotirlingas together

IRCTC ने एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिससे श्रद्धालु सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकेंगे। यह यात्रा 11 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगी और इसमें उज्जैन, गुजरात, नाशिक, पुणे, और औरंगाबाद के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन शामिल हैं। तीन...

नेशनल डेस्क: हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंगों का विशेष स्थान है। इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करने से भक्तों को मानसिक शांति और आध्यात्मिक सुख मिलता है। भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं, जिनमें से सात ज्योतिर्लिंग को एक साथ दर्शन करने का अवसर IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए प्रदान किया है। यह टूर पैकेज विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है जो इन सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ करना चाहते हैं।  

सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का सुनहरा अवसर  
यह टूर पैकेज श्रद्धालुओं को निम्नलिखित सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर देगा:
1. उज्जैन – महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर
2. गुजरात – सोमनाथ और नागेश्वर
3. नाशिक – त्र्यंबकेश्वर
4. पुणे – भीमाशंकर
5. औरंगाबाद – घृष्णेश्वर

इन सात महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ, यात्रा में अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा, जैसे द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका, सिग्नेचर ब्रिज, पंचवटी, और कालाराम मंदिर। श्रद्धालु इस यात्रा में इन सभी पवित्र स्थलों का दर्शन करके अपना धार्मिक अनुभव और आस्था को और मजबूत कर सकेंगे।

श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो 
IRCTC की ओर से यह टूर पैकेज एक विशेष ट्रेन "भारत गौरव यात्रा" के माध्यम से संचालित होगा। यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो। पैकेज में तीन श्रेणियां प्रदान की गई हैं, जिनमें श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार बुकिंग करा सकते हैं:

1. कंफर्ट श्रेणी: 
   - प्रति व्यक्ति किराया: ₹52,200
   - इसमें श्रद्धालुओं को डीलक्स एसी होटल में ठहरने की सुविधा मिलेगी। 
   - कमरे एसी होंगे और नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा। 
   - घूमने के लिए एसी बस का इंतजाम होगा। 
   - यात्रा के दौरान सभी आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। 

2. स्टैंडर्ड श्रेणी:  
   - प्रति व्यक्ति किराया: ₹39,550
   - इसमें श्रद्धालुओं को एसी कमरे और नाश्ता, शाकाहारी दोपहर और रात का भोजन दिया जाएगा। 
   - घूमने के लिए नॉन-एसी बस की सुविधा होगी। 
   - वॉश और चेंज के लिए नॉन-एसी होटल होगा। 

3. स्लीपर श्रेणी: 
   - प्रति व्यक्ति किराया: ₹23,200
   - इस श्रेणी में नॉन-एसी होटल में ठहरने का प्रबंध होगा और नाश्ता, शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
   - नॉन-एसी बस से भ्रमण कराया जाएगा। 

EMI का विकल्प  
यात्रियों के लिए यह पैकेज सस्ती दरों पर उपलब्ध है और IRCTC ने EMI की सुविधा भी प्रदान की है। EMI के रूप में ₹814 प्रति माह की किश्त पर इस यात्रा का लाभ लिया जा सकता है, जिससे श्रद्धालुओं को भुगतान में आसानी हो। 

टूर पैकेज 11 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक
यह टूर पैकेज 11 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु इन पवित्र स्थानों के दर्शन करेंगे। यात्रा का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार होगा:
- उज्जैन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन
- गुजरात में सोमनाथ और नागेश्वर के दर्शन
- नाशिक में त्र्यंबकेश्वर के दर्शन
- पुणे में भीमाशंकर के दर्शन
- औरंगाबाद में घृष्णेश्वर के दर्शन
इसके अलावा, दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को द्वारकाधीश मंदिर, भेट द्वारका, पंचवटी, कालाराम मंदिर, सिग्नेचर ब्रिज और अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। 

IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग
इस यात्रा को बुक करने के लिए श्रद्धालु IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, लखनऊ के गोमती नगर स्थित IRCTC कार्यालय पर भी बुकिंग की जा सकती है। यात्रा के लिए अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
- 8287930199  
- 9236391908  
- 9236391910  
- 9417105544  
- 7302821864

जानिए क्या है पैकेज का लाभ  
यह टूर पैकेज भारतीय रेलवे द्वारा संचालित भारत गौरव यात्रा ट्रेन में रहेगा, जो श्रद्धालुओं को सभी प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इसमें विभिन्न श्रेणियों में विकल्प उपलब्ध हैं, ताकि हर श्रद्धालु अपनी सुविधानुसार यात्रा का चुनाव कर सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!