अब किताबें पढ़ने पर मिलेगा 2100 का इनाम, बस करना होगा ये छोटा-सा काम

Edited By Parminder Kaur,Updated: 17 Mar, 2025 10:52 AM

now you will get a reward of rs 2100 for reading books

पंजाबी युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए मोगा जिले के रणसिंघ कलां गांव की पंचायत ने एक अनोखी पहल 'आओ ज्ञान बढ़ाओ' शुरू की है। इस पहल के तहत पंचायत ने घोषणा की है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षा में अव्‍वल आता है, तो उसे ₹2100 का इनाम...

नेशनल डेस्क. पंजाबी युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए मोगा जिले के रणसिंघ कलां गांव की पंचायत ने एक अनोखी पहल 'आओ ज्ञान बढ़ाओ' शुरू की है। इस पहल के तहत पंचायत ने घोषणा की है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतियोगी परीक्षा में अव्‍वल आता है, तो उसे ₹2100 का इनाम मिलेगा।

PunjabKesari

2023 में पंचायत ने 20 लाख रुपए की लागत से महाराजा रणजीत सिंह के नाम पर एक मॉडर्न लाइब्रेरी बनाई। इस लाइब्रेरी में पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं की 2500 किताबों का संग्रह है। इसके कारण अब ग्रामीणों में पढ़ाई के प्रति रुचि पहले से काफी बढ़ी है। पहले इस लाइब्रेरी में रोजाना केवल 5 लोग ही पढ़ने आते थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 60 तक पहुंच चुकी है।

मॉडर्न लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की किताबें उपलब्ध हैं, जैसे धार्मिक, साहित्यिक, प्रेरणादायक, ऐतिहासिक, कॉमिक्स, कार्टून, जनरल नॉलेज और सामयिक विषयों पर। पंचायत के सरपंच मिंटू बताते हैं कि गांव की कुल आबादी 2715 है और साक्षरता दर लगभग 80% है। उन्होंने महसूस किया कि लोग पढ़ाई में रुचि कम ले रहे हैं और अधिक समय मोबाइल पर बिता रहे हैं। इस समस्या को हल करने के लिए पंचायत ने लाइब्रेरी बनाने का निर्णय लिया।

PunjabKesari

गांव में 30% आबादी एनआरआई है और उनके सहयोग से यह लाइब्रेरी बनाई गई है। हालांकि, शुरूआत में अच्छी किताबों और माहौल के बावजूद लोग लाइब्रेरी में आकर ज्यादा नहीं पढ़ रहे थे। इसके बाद पंचायत ने एक नया उपाय अपनाया। उन्होंने तय किया कि जो व्यक्ति लाइब्रेरी से पुस्तक लेगा और उसे पूरा पढ़कर एक टेस्ट देगा। उसे ₹2100 का नकद इनाम मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना और ध्यानपूर्वक किताबें पढ़ने को बढ़ावा देना था। अब तक 257 लोगों को यह इनाम मिल चुका है।

इस पहल का असर यह हुआ है कि अब लोग किसी भी विषय पर चर्चा करते समय उस विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं। लाइब्रेरी में आने वाले पाठकों में सभी आयु वर्ग और समाज के लोग शामिल हैं और इसने गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!