Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 23 Mar, 2025 01:14 PM

अमेजन (Amazon) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव की घोषणा की है। अब जो ग्राहक 500 रुपये या उससे ज्यादा के बैंक ऑफर्स (Instant Bank Discount) का फायदा उठाएंगे, उन्हें 49 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। यह बदलाव 22 मार्च से लागू हो गया है
नेशनल डेस्क: अमेजन (Amazon) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अहम बदलाव की घोषणा की है। अब जो ग्राहक 500 रुपये या उससे ज्यादा के बैंक ऑफर्स (Instant Bank Discount) का फायदा उठाएंगे, उन्हें 49 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा। यह बदलाव 22 मार्च से लागू हो गया है और इसका असर न केवल आम ग्राहकों पर बल्कि प्राइम मेंबर्स (Prime Members) पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं इस बदलाव से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी। अमेजन ने इस प्रोसेसिंग चार्ज को बैंक डिस्काउंट ऑफर्स को मैनेज और प्रोसेस करने के खर्चों को पूरा करने के लिए लगाया है। इसका मकसद उन डिस्काउंट्स को सही तरीके से लागू करना और उन्हें सुचारू रूप से देने के लिए आवश्यक खर्चों को कवर करना है। इससे अमेजन को बैंक ऑफर से जुड़ी प्रोसेसिंग को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
किसे पड़ेगा असर?
यह प्रोसेसिंग चार्ज उन सभी ग्राहकों पर लागू होगा, जो 500 रुपये या उससे ज्यादा का बैंक डिस्काउंट लेते हैं। खास बात यह है कि प्राइम मेंबर्स को भी इस चार्ज से राहत नहीं मिलेगी। अगर ग्राहक बैंक ऑफर्स के जरिए 500 रुपये या उससे ज्यादा का डिस्काउंट प्राप्त करते हैं, तो उन्हें 49 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप ऑर्डर कैंसिल करते हैं या रिटर्न करते हैं तो भी यह 49 रुपये का प्रोसेसिंग चार्ज रिफंड नहीं किया जाएगा। अमेजन का कहना है कि किसी भी स्थिति में प्रोसेसिंग चार्ज वापसी की कोई संभावना नहीं है।
500 रुपये से कम डिस्काउंट पर नहीं लगेगा चार्ज
यह प्रोसेसिंग चार्ज केवल उन्हीं ग्राहकों पर लागू होगा, जो 500 रुपये या उससे ज्यादा का बैंक डिस्काउंट लेते हैं। अगर बैंक ऑफर 500 रुपये से कम का है तो इस पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा। अब, उदाहरण के तौर पर, यदि आप 5000 रुपये का सामान खरीदते हैं और उस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलता है, तो पहले आपको 4500 रुपये ही चुकाने होते थे। लेकिन अब इस प्रोसेसिंग चार्ज के लागू होने के बाद, आपको 4549 रुपये चुकाने होंगे। यानी, 49 रुपये का अतिरिक्त चार्ज आपको देना होगा। यह बदलाव अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के बीच समानता को भी दिखाता है, क्योंकि फ्लिपकार्ट पहले से ही इस तरह का प्रोसेसिंग चार्ज ले रही है।
ग्राहक की खरीदारी पर असर
यह बदलाव ग्राहकों के लिए खरीदारी के अनुभव को प्रभावित कर सकता है। कई ग्राहक जो 500 रुपये से थोड़ा ज्यादा बैंक डिस्काउंट लेते हैं, वे अब इस अतिरिक्त चार्ज को ध्यान में रखते हुए अपनी शॉपिंग योजनाओं में बदलाव कर सकते हैं। कुछ ग्राहक अपनी खरीदारी की राशि को कम कर सकते हैं या अन्य पेमेंट विकल्पों को अपनाने पर विचार कर सकते हैं।