अब चोरी नहीं होगा आपका फोन! गूगल ला रहा 3 नए सिक्योरिटी फीचर्स

Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Oct, 2024 03:46 PM

now your phone will not be stolen google brought 3 special security features

आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है कि सड़क किनारे जाते हुए चोर फोन छीनकर ले गए। इन्हीं सब बातों से आपके मन में भी यकीनन ये ख्याल आता होगा कि अगर आपके साथ ऐसा होगा तो आप क्या करेंगे। इस घबराहट भरे पल में आपके मन में यह चिंता होती है कि सिर्फ फोन ही...

नेशनल डेस्क: आए दिन ऐसी खबरें सुनने को मिलती है कि सड़क किनारे जाते हुए चोर फोन छीनकर ले गए। इन्हीं सब बातों से आपके मन में भी यकीनन ये ख्याल आता होगा कि अगर आपके साथ ऐसा होगा तो आप क्या करेंगे। इस घबराहट भरे पल में आपके मन में यह चिंता होती है कि सिर्फ फोन ही नहीं, बल्कि उसमें मौजूद बैंक डिटेल्स, फोटोज और वीडियो भी खो जाएंगे। आपको इसी बुरे सपने से बचाने के लिए Google अपने Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स लेकर आ रहा है, जो फोन चोरी होने पर आपकी मदद करेंगे। आइए, जानते हैं इन फीचर्स के बारे में:-

1. Theft Detection Lock (चोरी का पता लगाने वाला लॉक)
2. Offline Device Lock (ऑफलाइन डिवाइस लॉक)
3. Remote Lock (रिमोट लॉक)

ये तीनों फीचर्स मिलकर आपके फोन को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। सबसे पहले ये अमेरिका में लॉन्च किए जा रहे हैं, जिससे चोरों के लिए चोरी किए गए फोन को अनलॉक करना और भी मुश्किल हो जाएगा।

Theft Detection Lock
यह फीचर सबसे खास है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पहचान सके कि कब कोई आपका फोन छीन रहा है। चाहे चोर आपके चलते समय या बाइक पर हो, यह अचानक होने वाले हरकतों को पहचान लेगा। यह डिटेक्शन मशीन लर्निंग (ML) मॉडल पर काम करता है, जो आपके फोन को हैंडल करने के तरीके पर नजर रखता है।

कैसे काम करेगा?
अगर कोई अचानक फोन छीनकर भागता है या बाइक या कार से तेजी से जाता है, तो फोन इस हरकत को पहचान कर तुरंत लॉक हो जाएगा। यह सब कुछ ऑटोमैटिक होगा, यानी आपको इसे मैन्युअली ऑन करने की जरूरत नहीं है।

Offline Device Lock
यह फीचर इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर नहीं है। इसका मतलब है कि अगर चोर आपके फोन को उस समय चुराता है जब आपका इंटरनेट बंद है, तब भी यह सुरक्षा फीचर काम करेगा और फोन को लॉक कर देगा।

Remote Lock
यह फीचर यूजर्स को अपने फोन नंबर के जरिए अपने डिवाइस को रिमोटली लॉक करने की सुविधा देता है। यह तब बहुत मददगार है जब आप अपने Google अकाउंट या "Find My Device" को एक्सेस नहीं कर पाते।

इन फीचर्स का उपयोग कैसे करें?
गूगल अगस्त से इन फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है और इन्हें अगले कुछ हफ्तों में सभी Android स्मार्टफोनों पर रोल आउट कर दिया जाएगा। आप इन फीचर्स को अपने Android स्मार्टफोन में सेटिंग्स > Google > Google सर्विस मेनू के तहत एक्सेस कर सकते हैं। इन नए सुरक्षा फीचर्स के साथ, गूगल Android यूजर्स को अपने डिवाइस की सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सुकून देने की कोशिश कर रहा है।











 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!