Edited By Pardeep,Updated: 29 Jun, 2024 08:12 PM
नेशनल टेस्ट एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई एग्जाम तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत एनटीए ने तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है, जिसमें CSIR-NET, UGC-NET और एनसीईटी परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 21...
नई दिल्लीः नेशनल टेस्ट एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए नई एग्जाम तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत एनटीए ने तीन परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की है, जिसमें CSIR-NET, UGC-NET और एनसीईटी परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान किया है। यूजीसी नेट की परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी।
वहीं CSIR-NET की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच संपन्न कराई जाएगी। पेपर लीक होने के कारण नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट की परीक्षा को रद्द कर दिया था, जिसके बाद अब परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया गया है।
इस बार यूजीसी नेट की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test) कराई जाएगी। पूर्व में यह एग्जाम पेन और पेपर आधारित होता था। इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, एनसीईटी की परीक्षा 10 जुलाई को कराई जाएगी। यह भी कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट होगा।