Edited By Yaspal,Updated: 29 Jul, 2024 12:04 AM
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। CUET UG परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG से अपना CUET UG रिजल्ट 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं
नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। CUET UG परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG से अपना CUET UG रिजल्ट 2024 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले 30 जून को CUET UG का रिजल्ट जारी होना था। लेकिन NEET UG की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हुई। पेपर लीक के आरोपों के कारण यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षाएं भी रद्द कर दी गईं थी।
विवाद के बाद नतीजे जारी करने में हुई देरी
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) (नीट-यूजी) और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच सीयूईटी-यूजी के नतीजों में देरी हुई। शुरुआत में, सीयूईटी-यूजी परिणाम 30 जून को घोषित किए जाने थे, लेकिन एनटीए ने इसमें देरी कर दी, क्योंकि वह नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजीसी-नेट परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक के आरोपों से जूझ रही थी।
देशभर में पहली बार ‘हाइब्रिड मोड' में आयोजित सीयूईटी-यूजी परीक्षा को तय तारीख से एक रात पहले दिल्ली में संसाधन संबंधी कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था। राष्ट्रीय राजधानी में बाद में परीक्षा आयोजित की गई थी। एनटीए ने पूर्व में घोषणा की थी कि सीयूईटी-यूजी का तीसरा संस्करण सात दिन में पूरा हो जाएगा और अंकों का कोई सामान्यीकरण नहीं होगा, क्योंकि सभी परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी।
पंद्रह विषयों के लिए, परीक्षाएं पारंपरिक माध्यम में हुई थीं और अन्य 48 विषयों के लिए, परीक्षा कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की गई थीं। इस वर्ष 261 केंद्रीय, राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर 13.4 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वर्ष 2022 में आयोजित परीक्षा के पहले संस्करण में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से परीक्षा प्रभावित हुई थी।