Edited By Radhika,Updated: 14 Jan, 2025 06:18 PM
महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझे से गला कट जाने के कारण 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथरडी गांव क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझे से गला कट जाने के कारण 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथरडी गांव क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई।
अधिकारी ने बताया कि देवलाली कैंप से पथरडी फाटा की ओर जा रहे पीड़ित सोनू किसन धोत्रे का गला नायलॉन मांझे से कट गया जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया। उन्होंने बताया कि इंदिरानगर पुलिस थाने की एक टीम ने व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सोनू गुजरात में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत था और इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।