Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Sep, 2024 03:36 PM
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोमवार को मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
नेशनल डेस्क: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने सोमवार को मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट कर माझी ने प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चुने जाने पर जाने माने अभिनेता को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय सिनेमा में आपके पांच दशक के उल्लेखनीय सफर और भारतीय दर्शकों के साथ साथ दुनियाभर के अपने प्रशंसकों का आपने अपनी बहुमुखी प्रस्तुतियों से जो मनोरंजन किया है, उसके सम्मान में यह सबसे शानदार श्रद्धांजलि है।''
पटनायक ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिए चयनित किए जाने पर बहुमुखी प्रतिभा के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बधाई। उन्होंने उड़िया सिनेमा सहित पर्दे पर कई यादगार भूमिकाएं निभाई हैं।''
‘मृगया', ‘सुरक्षा', ‘डिस्को डांसर' और ‘डांस डांस' जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में सरकार के सर्वोच्च सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार के लिए सोमवार को नामित किया गया। चक्रवर्ती को यह पुरस्कार आठ अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें....
- 'मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी...', Dadasaheb Phalke Award की घोषणा पर मिथुन दा ने जाहिर की खुशी, PM मोदी ने भी दी बधाई
भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड की घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं हैं, मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। मैं इसे अपने परिवार और सभी फैंस को समर्पित करता हूं।" मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने भी इस मौके पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। मेरे पिता एक सेल्फ मेड सुपरस्टार और महान नागरिक हैं। उनकी जीवन यात्रा कई लोगों के लिए प्रेरणादायक रही है।"