Breaking




ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के साथ मनाई होली, सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त

Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Mar, 2025 01:30 PM

odisha cm celebrates holi with policemen

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर में पुलिसकर्मियों के साथ होली का उत्सव मनाया। यह आयोजन मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय (यूनिट पांच क्षेत्र) में किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया भी उपस्थित थे।

नेशनल डेस्क: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर में पुलिसकर्मियों के साथ होली का उत्सव मनाया। यह आयोजन मुख्यमंत्री के शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय (यूनिट पांच क्षेत्र) में किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया भी उपस्थित थे।

'होली का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां, शांति और आनंद लाए...'
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘‘होली के पावन पर्व पर सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। यह भाईचारे और मित्रता का त्योहार सभी के जीवन में खुशियां, शांति और आनंद लाए। राधा गोविंद से सभी के मंगलमय जीवन की कामना करता हूं।’’

ओडिशा में होली परंपरागत रूप से अन्य राज्यों से एक दिन बाद मनाई जाती है। इस अवसर पर राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने की अपील की। वहीं, विपक्षी नेता नवीन पटनायक ने भी होली की शुभकामनाएं दीं। हालांकि, वह फिलहाल दिल्ली में हैं, इसलिए उनके आवास ‘नवीन निवास’ में होली समारोह का आयोजन नहीं हुआ।

पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था
ओडिशा पुलिस ने राज्यभर में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस ने कहा कि डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए लोगों से नशे की हालत में जलाशयों में न जाने की अपील की गई है। इसके साथ ही नदी घाटों और जल निकायों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ओडिशा आपदा त्वरित प्रतिक्रिया बल (ODRAF) और दमकल विभाग के जवानों को भी तैनात किया गया है।

कटक और भुवनेश्वर में पुलिस बल की बड़ी तैनाती की गई है, जहां कटक में 660 और भुवनेश्वर में 600 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हैं। कटक के पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश खिलारी ने चेतावनी दी है कि नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!