ओडिशा की तृष्णा रे ने जीता मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब, भारत का नाम किया रोशन

Edited By Rahul Rana,Updated: 13 Nov, 2024 03:40 PM

odisha s trishna ray wins miss teen universe 2024 held in south africa

भुवनेश्वर की रहने वाली 19 साल की तृष्णा रे ने मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज अपने नाम किया है और भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता 1 से 9 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले शहर में आयोजित की गई थी, जिसमें पेरू, दक्षिण अफ्रीका,...

नेशनल डेस्क। भुवनेश्वर की रहने वाली 19 साल की तृष्णा रे ने मिस टीन यूनिवर्स 2024 का ताज अपने नाम किया है और भारत का नाम रोशन किया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता 1 से 9 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले शहर में आयोजित की गई थी, जिसमें पेरू, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, केन्या, पुर्तगाल और नीदरलैंड जैसे देशों से कुल दस फाइनलिस्टों ने भाग लिया था।

तृष्णा रे का टैलेंट और ग्रेस बने सफलता का कारण

तृष्णा रे का टैलेंट और ग्रेस ही उनकी सफलता का कारण बने। उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी कड़ी मेहनत, आत्मविश्वास और आकर्षक व्यक्तित्व से जजों को प्रभावित किया और मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब जीता। प्रतियोगिता में पेरू की ऐनी थोरसन और नामीबिया की प्रेशियस आंद्रे क्रमशः पहली और दूसरी रनर-अप रहीं।

तृष्णा की इस शानदार जीत के बाद, केआईआईटी विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने तृष्णा को बधाई दी और उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति की सराहना की, जो उनके इस सफर में मददगार साबित हुई।

तृष्णा रे का परिचय

तृष्णा रे वर्तमान में केआईआईटी विश्वविद्यालय में फैशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। वह कर्नल दिलीप कुमार रे और राजश्री रे की बेटी हैं। उनके लिए यह सफलता आसानी से हासिल नहीं हुई थी। कई कठिनाइयां और चुनौतियों का सामना करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया।

बता दें कि वीजा से जुड़ी समस्याओं के कारण तृष्णा ने कोलंबिया और डोमिनिकन गणराज्य जैसे देशों में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया था लेकिन इन सारी परेशानियों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अंततः दक्षिण अफ्रीका में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस टीन यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया।

मुख्यमंत्री पटनायक ने भी दी बधाई 

वहीं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोशल मीडिया के जरिए तृष्णा को उनकी सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर रे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'ओडिशा की तृष्णा रे को किम्बर्ले, साउथ अफ्रीका में मिस टीन यूनिवर्स 2024 का खिताब मिलने पर बधाई। मैं कामना करता हूं कि वह अपने करियर में नई ऊंचाइयां छुएं और हमारे राज्य को गौरवान्वित करें। उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं'।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!