BJP की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े पदाधिकारी, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए थप्पड़-घूंसे

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Feb, 2025 05:50 PM

officials clashed in front of the state president in the bjp meeting

राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने एक विवाद हुआ। पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगे। यह घटना तब हुई जब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक बैठक में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे थे।

नेशनल डेस्क: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने एक विवाद हुआ। पार्टी के दो नेता आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे को थप्पड़ मारने लगे। यह घटना तब हुई जब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एक बैठक में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे थे।
PunjabKesari
एक नेता ने दूसरे के सिर पर मारा तो दूसरा मारा मुक्का
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे का कॉलर पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक नेता दूसरे पर सिर मारता है और दूसरा शख्स उसे मुक्का मारता है। इस मारपीट को देखकर आसपास मौजूद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों को अलग किया।

मंच पर चढ़ने के दौरान हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब जैकी नामक नेता को पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ मंच पर चढ़ा रहे थे। जैकी के मंच पर चढ़ने के दौरान जावेद कुरैशी ने उन्हें रोक लिया। इस पर जैकी ने जावेद को थप्पड़ मारा, जिसके बाद जावेद ने भी जैकी को जोरदार थप्पड़ मारा और दोनों में लड़ाई शुरू हो गई। यह पूरी घटना प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने हुई।
PunjabKesari
'पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती है इस तरह की घटना'
घटना के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान से रिपोर्ट मांगी गई है और दोनों नेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई है। मदन राठौड़ ने कहा कि इस तरह की घटना पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पर जैकी ने सफाई दी और कहा कि उन्होंने किसी भी नेता से बदतमीजी नहीं की थी।

जैकी ने इस घटना पर जताया खेद
जैकी ने बताया कि वह मदन राठौड़ को मंच पर बैठाने के बाद नीचे जा रहे थे, तभी जावेद कुरैशी ने पहले उनसे बदतमीजी की, उनका कॉलर पकड़ा और हाथ उठाया। इसके बाद यह विवाद हुआ। जैकी ने इस घटना पर खेद जताया और कहा कि यह नहीं होना चाहिए था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!