Edited By Rohini,Updated: 14 Jan, 2025 12:58 PM
प्रयागराज में 2025 का महाकुंभ मेला दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यह महाकुंभ विशेष रूप से अहम है क्योंकि यह 148 साल बाद हो रहा है। इस दौरान लोग पवित्र संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं जिससे शहर में उड़ानों, होटलों और...
नेशनल डेस्क। प्रयागराज में 2025 का महाकुंभ मेला दुनिया भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यह महाकुंभ विशेष रूप से अहम है क्योंकि यह 148 साल बाद हो रहा है। इस दौरान लोग पवित्र संगम में स्नान करने के लिए आ रहे हैं जिससे शहर में उड़ानों, होटलों और अन्य यात्रा सुविधाओं की मांग काफी बढ़ गई है। महाकुंभ के कारण प्रयागराज में उड़ानों की बुकिंग में 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इक्सिगो के सीईओ आलोक बाजपेयी के मुताबिक अब प्रयागराज 20 से ज्यादा गंतव्यों से सीधे और वन-हॉप उड़ानों से जुड़ा हुआ है। वहीं आसपास के शहर जैसे वाराणसी और लखनऊ के हवाई अड्डों पर भी बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें: सैनिकों को मुकेश अंबानी का खास तोहफा: JIO ने सियाचिन ग्लेशियर पर शुरू की 5G सर्विस
मेले के दौरान विशेष रूप से 27 जनवरी को जो मुख्य स्नान तिथि है कई प्रमुख महानगरों से प्रयागराज के लिए हवाई किराया बढ़कर 27,000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं ट्रेन बुकिंग में भी 187 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 57 प्रतिशत ट्रेन बुकिंग अकेले यात्रियों द्वारा की गई है जिसमें 39 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं।
महाकुंभ के दौरान आवास की भी भारी मांग है। 2,000 तंबू वाले मिनी शहर में भक्त त्रिवेणी संगम के पास रहना पसंद करते हैं। इन तंबुओं की कीमत प्रति रात 12,500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक हो सकती है। कुछ प्रीमियम तंबू जैसे अल्टीमेट ट्रैवलिंग कैंप के शानदार टेंट जो प्रति रात 1 लाख रुपये में मिलते हैं पहले ही पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
इसके अलावा प्रयागराज और आसपास के क्षेत्र के लक्जरी होटलों की कीमतें भी बढ़ी हैं। कुछ होटल प्रति रात 11,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक शुल्क ले रहे हैं और कुछ प्रीमियम होटल 40,000 रुपये तक चार्ज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: कालकाजी विधानसभा सीट से CM Atishi ने भरा नामांकन
महाकुंभ के लिए यह उत्साह विदेशों से भी देखा जा रहा है। ईजमायट्रिप के सीईओ रिकांत पिट्टी ने कहा कि 1.5 से 2 करोड़ लोग महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं जिससे आवास और यात्रा विकल्पों की बहुत मांग है।
महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन भक्तों और पर्यटकों के लिए एक अद्भुत अनुभव बनने वाला है और पूरी दुनिया से लोग यहां आने के लिए तैयार हैं।