15 अगस्त पर OLA ने लॉन्च की Roadster इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज, जानें खासियत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Aug, 2024 04:13 PM

ola roadster ev bikes series launched in india on 15 august

OLA Electric ने 15 अगस्त के मौके पर पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज Roadster लॉन्च की है, जिसमें Roadster Pro, Roadster और Roaster X शामिल हैं। यह सीरीज Gen 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ये सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स के साथ आते हैं।

ऑटो डेस्क. OLA Electric ने 15 अगस्त के मौके पर पहली इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज Roadster लॉन्च की है, जिसमें Roadster Pro, Roadster और Roaster X शामिल हैं। यह सीरीज Gen 3 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ये सभी वेरिएंट्स अलग-अलग बैटरी पैक्स के साथ आते हैं। चलिए जानते हैं इस सीरीज के बारे में...

PunjabKesari


Ola Roadster सीरीज की कीमत 

एंट्री लेवल वेरिएंट Roadster X तीन बैटरी पैक 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 74,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए एक्स-शोरूम है। वहीं मिड वेरिएंट Roadster भी तीन अलग-अलग बैटरी पैक 3 kWh, 4.5kWh और 6kWh के साथ पेश किया गया है, जिनकी कीमत 1,04,999 रुपए, 1,19,999 रुपए और 1,39,999 रुपए एक्स-शोरूम हैं। इसके अलावा टॉप वेरिएंट Roadster Pro केवल दो बैटरी पैक्स 8kWh और 16kWh लाया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 1,99,999 रुपए और 2,49,999 रुपए एक्स-शोरूम, बेंगलुरु है। Roadster X वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है। वहीं Roadster वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है और इसकी  टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। Roadster X में 11kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और Roadster में 13kW की इलेक्ट्रिक मोटर है। इसके अलावा Roadster Pro वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसमें 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है। ये वेरिएंट महज 1.6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

PunjabKesari


फीचर्स

Roadster X में तीन राइडिंग मोड्स स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको दिए गए हैं। इसमें 4.3-इंच का LCD डिस्प्ले भी है, जो MoveOS से ऑपरेट होता है। इसमें ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, OTA अपडेट, डिजिटल की जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं Roadster में हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको सहित 4 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें 6.8 इंच का बड़ा TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम दिया गया है, जो प्रोक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैंपर अलर्ट, Krutrim असिस्टेंस जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा Roadster Pro में 10 इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसमें भी 4 राइडिंग मोड्स हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको हैं। 

PunjabKesari
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि इन सभी बाइक्स की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है। इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी अगले साल के जनवरी से इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रही है

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!