Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 Jan, 2025 08:21 PM
महाकुंभ में पहुंचे IIT वाले बाबा उर्फ अभय सिंह इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को भगवान का अवतार बताने का दावा कर रहे हैं।
नेशनल डेस्क : महाकुंभ में पहुंचे IIT वाले बाबा उर्फ अभय सिंह इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को भगवान का अवतार बताने का दावा कर रहे हैं। इस वीडियो में अभय सिंह कह रहे हैं, “भगवान महादेव ने मुझसे कहा कि मैं विष्णु हूं। अगर आप मेरी बात नहीं मानते तो मैं सुदर्शन चक्र से सबको मार दूंगा, या फिर त्रिशूल से काट दूंगा।”
इस वीडियो के बाद लोग हैरान हैं कि जो व्यक्ति खुद को बाबा और भगवान मानता था, वह अब ऐसी बातें क्यों कर रहा है। इस पर कुछ लोग अभय सिंह को फर्जी और नशे का आदी कह रहे हैं, तो कुछ उन्हें ढोंगी बता रहे हैं।
He's no Sadhu
He's no Baba
He's a Drug Addict who thinks Bhagwan Shiv talks to him and said he's incarnation of Bhagwan Vishnu.
He's not a Bhakt, he thinks he is God with supreme powers.
He needs a psychiatrist. pic.twitter.com/Jyyq0961k0
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) January 19, 2025
जूना अखाड़े के महंत करणपुरी ने अभय सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि वह न तो साधु थे, न ही अखाड़े से थे, बल्कि बस एक आवारा इंसान थे। वह बहुत गलत व्यक्ति थे और उन्हें अखाड़े से मारकर भगा दिया गया था।