Edited By Radhika,Updated: 20 Mar, 2025 01:20 PM

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को विपक्षी सदस्यों के नारे लिखी टी- शर्ट पहन कर आने पर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर वे नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी।
नेशनल डेस्क : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को विपक्षी सदस्यों के नारे लिखी टी- शर्ट पहन कर आने पर चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अगर वे नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में आएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। बिरला ने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखना सभी का कर्तव्य है और जो भी इस मर्यादा का उल्लंघन करेगा, उसे सख्ती से रोका जाएगा।
बिरला ने कहा, "सदन की कार्यवाही नियमों और गरिमा से चलनी चाहिए। अगर आप टी-शर्ट पहनकर आएंगे और नारे लगाएंगे, तो सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती।" उन्होंने विपक्षी सदस्यों से यह भी कहा कि अगर वे कार्यवाही को बाधित करने के लिए आए हैं, तो उन्हें सदन से बाहर जाना चाहिए। बिरला ने स्पष्ट रूप से कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है और अगर कोई बड़ा नेता भी इसे तोड़ेगा, तो वे उचित कदम उठाएंगे।
<
>
इससे पहले, DMK सांसद टी शिवा ने संसद में एक टी-शर्ट पहनकर प्रवेश किया, जिस पर लिखा था, "निष्पक्ष परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा।" शिवा ने बताया कि तमिलनाडु निष्पक्ष परिसीमन की मांग कर रहा है, जिसे लेकर सरकार से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यही कारण है कि वे यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
परिसीमन क्या है और क्यों यह मुद्दा उठा-
परिसीमन एक प्रोसेस है, जिसके तहत संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों को जनसंख्या के आधार पर पुनः परिभाषित किया जाता है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में लगभग समान जनसंख्या हो। यह मुद्दा विशेष रूप से दक्षिण भारत के राज्यों के लिए महत्वपूर्ण है। इन राज्यों को डर है कि उत्तर भारत के अधिक आबादी वाले राज्यों को परिसीमन में ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे उनकी सीटें कम हो सकती हैं।